Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
फाइलेरिया के दवा सेवन कार्यक्रम का हिस्सा बनेगा मरीज सहायता समूह नेटवर्क मण्डलीय समीक्षा बैठक में विकास कार्यों में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश सावधान.... पंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेंटर लिख रहे हैं निरीह मरीजों के मौत का इबारत कुश मिश्र का आई.पी.एस. पद पर चयन बजरंग प्रसाद का आईएएस में चयन डा. वी.के. वर्मा को ‘साहित्य तपस्वी’ सम्मान रोजगार मेले मे 146 अभ्यर्थियो का चयन न्यू आदर्श हास्पिटल द्वारा भव्य भण्डारे का आयोजन, सैकडों भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद शारदा नदी में नहाते वक्त डूब गईं तीन नाबालिग लड़कियां, परिवारों में कोहराम काव्य संग्रह ‘खुशियों की गौरैया’ और ‘चाशनी’ के छठे संस्करण का लोकार्पण

बापू-शास्त्री का अतुलनीय योगदान- डा. वी.के. वर्मा

जयन्ती पर याद किये गये बापू-शास्त्री

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व  प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री के जयन्ती अवसर पर अनेक आयोजन किये गये।  शिक्षण संस्थाओं में  ध्वजारोहण के साथ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रभातफेरी, निकली। पटेल एस. एम. एच. हॉस्पिटल एंड पैरामेडिकल कॉलेज गोटवा बस्ती में  गांधी जयन्ती पर प्रबंधक एवं जिला चिकित्सालय बस्ती में आयुष चिकित्साधिकारी डॉ. वी.के. वर्मा ने ध्वजाारोहण के बाद कहा कि बापू-शास्त्री का भारत निर्माण में अतुलनीय योगदान रहा है। उनके पद चिन्हों पर चलकर हम सबको आगे बढना है।
इसी क्रम में डा. वी.के. वर्मा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस बसुआपार, गौतम बुद्ध मुराली देवी बालिका इण्टर कालेज गोटवा, गौतम बुद्ध विद्या मंदिर गोटवा कटया, श्री श्यामलाल वर्मा पूर्व माध्यमिक विद्यालय लौहरौली तिलकपुर , गौतम बुद्ध कन्या पूर्व    माध्यमिक विद्यालय गोटवा में ध्वजारोहण के साथ गांधी जयन्ती पर संक्षित आयोजन किये गये। कार्यक्रमों में मुख्य रूप से डा. आलोक रंजन, डा. आर.एन. चौधरी, डा. चन्दा सिंह, डा. मनोज मिश्र, सविता श्रीवास्तव, आराधना पाण्डेय, जे.एन. वर्मा, प्रवीण त्रिपाठी, विनय मौर्या , अमरेश चौधरी, वीरेन्द्र चौधरी, डा. पवन गुप्ता, आकाश यादव, अंशिता गुप्ता, जया उपाध्याय, अंकुर पाण्डेय, दिनेश पाण्डेय, लालजी यादव, रीतेश चौधरी, माया, पूजा, मनोज, शिव प्रसाद आदि शामिल रहे।