स्वच्छता अभियान के तहत 1 से 31 अक्टूबर तक एकत्र किया जाएगा 7500000 किलो प्लास्टिक
कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत रत्न पंडित अटल बिहारी बाजपेई प्रेक्षागृह में आयोजित क्लीन इंडिया स्वच्छता गोष्ठी में प्रदेश के राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार, खेल, युवा कल्याण, पंचायती राज, उपेंद्र तिवारी ने कहा है कि पूरे भारत में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान संचालित किया गया है जिसके अंतर्गत 7500000 किलो प्लास्टिक एकत्र किया जाएगा। उन्होंने युवाओं, पुरुष एवं महिला मंगल दल, खिलाड़ियों, स्वयंसेवी संस्थाओं सरकारी विभागों से अपील की है कि इस अभियान से जुड़े और अधिक से अधिक प्लास्टिक एकत्र कर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए पुरस्कार प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए वे प्रत्येक जिले में जाकर स्वच्छता गोष्ठी कर रहे हैं। इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को किया था। उनके आह्वान पर पूरा देश स्वच्छता अभियान के महत्व को समझते हुए स्वच्छता को अपना रहा है। प्रधानमंत्री सबका साथ ‘सबका विकास, सबका विश्वास तथा सबका प्रयास’ के तहत योजनाओं का संचालन करके गरीब, मजदूर, महिला, युवा एवं किसानों का हित कर रहे हैं। उनके द्वारा संचालित योजनाएं लोगों को लाभान्वित कर रही हैं।