Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
अमित हास्पिटल मे बीएएमएस डिग्री धारक करता है महिला रोगों तथा अन्य गंभीर रोगों का इलाज न डिग्री न रजिस्ट्रेशन फिर भी कथित वैध आर0 डी0 चौधरी करता है नाक कान गला रोग का इलाज जिले मे नाजायज अल्ट्रासाउंड सेन्टरों का भरमार यहां यमराज करते हैं मरीजों का अल्ट्रासाउंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पदाधिकारियों को दिलाया शपथ, दायित्वों पर खरा उतरें पत्रकार-डा. वी.के. वर्मा निजी डायग्नोस्टिक सेन्टरों पर रजि0 चिकित्सकों के स्थान पर मुन्ना भाई करते हैं अल्ट्रासाउंड भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट

भाजपा सरकार में महिलायें उपेक्षा का शिकार-लीलावती कुशवाहा

समाजवादी महिला सम्मेलन में उठे जमीनी मुद्दे

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

सोमवार को समाजवादी पार्टी महिला सभा जिलाध्यक्ष एवं राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य सुमन सिंह के संयोजन में पार्टी कार्यालय पर महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये महिला सभा की प्रदेश  अध्यक्ष पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा ने कहा कि भाजपा की सरकार में महिलाओं के अधिकार हाशिये पर हैं, वे लगातार उत्पीड़न की शिकार हैं, उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होने महिलाओं का आवाहन किया कि वे अन्याय के विरूद्ध संघर्ष के लिये एकजुट हों। सपा की सरकार बनने पर महिलाओं को यथोचित सम्मान, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे।
लीलावती कुशवाहा ने कहा कि बढ़ती मंहगाई के कारण महिलायें परेशान हैं, घरेलू गैस सिलेण्डर की कीमतें इतनी बढ गई है कि अनेक परिवारों की हैसियत नहीं है कि वे खरीद सके। भाजपा सरकार महिला अस्मिता से खिलवाड़ कर रही है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। महिलायें अपने वोट की ताकत से समाजवादी पार्टी की मजबूत सरकार बनायेंगी।
महिला सभा जिलाध्यक्ष एवं राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य सुमन सिंह ने सम्मेलन में आयी महिलाओं का स्वागत करते हुये कहा कि वे सम्मेलन के संदेश को घर-घर लेकर जांय और भाजपा की जुल्मी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का काम करे। कहा कि भाजपा की सरकार महिलाओं, किसानों, युवाओं सहित समाज के सभी वर्गो की घोर उपेक्षा कर रही है। यह सरकार चंद उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है। महिलायें आने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी एकजुटता से भाजपा को करारा जबाब देंगी।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि सपा ने सदैव महिलाओं को सम्मान और आदर दिया है। यह समय एकजुट होकर संकल्प लेने का है कि प्रदेश में सपा की मजबूत सरकार बने।
समाजवादी महिला सभा के सम्मेलन में मुख्य रूप से शबनम खातून, गीता श्रीवास्तव, बदामा पाण्डेय, कृष्णा गुप्ता, अरूणिमा पाण्डेय, जान्हववी, संध्या,  आशा पाल, कौशिल्या गौड़, धनपत्ता, पतिराजी, शबीना, शारदा, सलमा खातून, मनभावती, सुनीता, चिरैता, माला, खुशनुमा, जैबुन्निशा, दुर्गावती के साथ ही राजन सिंह, मनीष, गुड्डू पाण्डेय, उमाशंकर यादव, माधव यादव, संजय, आशुतोष श्रीवास्तव, प्रशान्त भारद्वाज, डब्लू पाण्डेय,  सन्तोष पाण्डेय के साथ ही बड़ी संख्या में महिला सभा की पदाधिकारी शामिल रही।