Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

गांव- गांव जाकर किसानों का भ्रम दूर करेंगे भाजपा किसान मोर्चा पदाधिकारी

भाजपा किसान मोर्चा के जिला कार्य समिति की बैठक में लिये गये निर्णय

-भाजपा किसान हितों को समर्पित- संजय चौधरी

– सहकारिता से दूनी होगी किसानों की आय- राजेन्द्रनाथ तिवारी

– किसानों तक पहुंचायेंगे कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी- गोपेश्वर त्रिपाठी

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

बुधवार को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला कार्य समिति की बैठक पार्टी कार्यालय पर दो सत्रों में सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 15 से 30 अक्टूबर तक ग्राम पंचायत स्तर पर चौपाल लगाकर किसानों की भ्रान्तियों को दूर करने के साथ ही उन्हें केन्द्र और राज्य सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी एवं जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेन्द्रनाथ तिवारी ने प्रथम सत्र में विस्तार के साथ सरकार और किसानों से सम्बंधित योजनाओं की जानकारी दिया। कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश की सरकार किसानों की आय दो गुना करने के लिये संकल्पित है। गन्ना मूल्य का सर्वाधिक भुगतान कराने के साथ ही किसान सम्मान निधि का लाभ किसानों तक पहुंचाया गया है। राजेन्द्रनाथ तिवारी ने कहा कि सहकारिता ही वह माध्यम है जिससे किसानों का उत्थान संभव है। कहा कि कार्यकर्ता गांव- गांव जाकर किसानों को सरकार के उद्देश्य से परिचित कराते हुये भ्रान्तियों को दूर करें।
जिला कार्य समिति के द्वितीय सत्र में गोरखपुर क्षेत्र के अध्यक्ष गोपेश्वर त्रिपाठी ने केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये तीन कृषि कानूनों पर विन्दुवार प्रकाश डाला। कहा कि कृषि कानून भारतीय किसानों के लिये क्रान्तिकारी बदलाव लेकर आयेंगे। जो भ्रान्तियां हैं उन्हें दूर किया जायेगा, कुछ किसान नेता विपक्षी ताकतों के हाथों में खुलकर गरीब किसानों का हित बाधित करना चाहते हैं। किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने कहा कि कार्य समिति की बैठक में जो निर्णय लिये गये उसका प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन कराया जायेगा। 15 से 30 अक्टूबर तक गांव- गांव चौपाल, सदस्यता अभियान के साथ ही नवम्बर में ट्रैक्टर रैली निकाली जायेगी।
कार्यक्रम का संचालन करते हुये किसान मोर्चा के जिला महामंत्री अमृत वर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि वे पूरी ताकत और साक्ष्य के साथ किसानों तक पहुंचे और उन्हें सच्चाई से अवगत करायें।
यह जानकारी देते हुये मीडिया प्रभारी पंकज मिश्र ने बताया कि कार्य समिति की बैठक में मुख्य रूप से आत्मा प्रसाद पाठक, सत्येन्द्र सिंह ‘भोलू’, रामानन्द नन्हें, नागेन्द्र बहादुर सिंह, आलोक पाण्डेय, वरूण पाण्डेय, प्रदीप सिंह, वरूण सिंह, गौरव मणि त्रिपाठी, पवन वर्मा, विकास चौधरी, प्रदीप द्विवेदी, सतीश पाण्डेय, वशिष्ठ मुनि, राम निहोर यादव, रामभद्र शुक्ल, अवनीश सिंह, हरिश्चन्द्र, कौशल गुप्ता, अजीत शुक्ल, सुनील पाण्डेय,  सुनील कुमार गौतम, राम अचल मौर्य, फूलराम वर्मा, नागेन्द्र शुक्ल, अजय श्रीवास्तव, रोशन शुक्ल, मस्तराम राजभर, प्रिन्स उपाध्याय, नारंग चौधरी, अंकित पाण्डेय, रामकेवल गुप्ता, मनोज कुमार सोनी, अजय सिंह, अंकित चौधरी, परशुराम सिंह, अरूण पाण्डेय, दीपक सोनी, भीम बरगाह के साथ ही भाजपा किसान मोर्चा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।