नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य प्रारम्भ
कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।
महादेवा विधानसभा क्षेत्र में नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य विधायक रवि सोनकर ने नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रबी फसलों की सिंचाई की सुविधा किसानों को उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा साफ सफाई का कार्य समय से कराया जा रहा है। आने वाले समय में किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधा का लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर उन्होंने महुली शाखा के किलोमीटर 13.800 के दाएं बैंक से निकलने वाली हरैया माइनर जिसकी कुल लंबाई 7.600 किलोमीटर है तथा सी सी ए 1411 हेक्टेयर है, के सिल्ट सफाई, बेड तथा बर्मस्क्रेपिंग, जंगल सफाई के कार्यों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता सिंचाई लवकुश सिंह, अधिशासी अभियंता सरयू नहर खंड 4 राकेश कुमार गौतम, सहायक अभियंता राजेश कुमार, बलिकरन चौहान, कृष्ण प्रताप चौरसिया तथा गौरा उपाध्याय गांव के किसान उपस्थित रहे।