Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

पीएम के आगमन को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने किया सिद्वार्थनगर जिले का दौरा

भ्रमण कर सीएम ने जाना कार्यक्रम के तैयारियों का हाल

कबीर बस्ती न्यूज,सिद्धार्थनगर।उ0प्र0।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनपद सिद्धार्थनगर में नवनिर्मित स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, सिद्धार्थनगर के उद्घाटन कार्यक्रम के दृष्टिगत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हेलीकाप्टर से अपरान्ह 2ः50 बजे पुलिस लाइन सिद्धार्थनगर में पहुॅचे। मुख्यमंत्री द्वारा सर्वप्रथम बी0एस0ए0 मैदान में बन रहे जनसभा स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिशु कल्याण जय प्रताप सिंह, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डा0 सतीश चन्द्र द्विवेदी, सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक डुमरियागंज राघवेन्द्र प्रताप सिंह, कपिलवस्तु श्यामधनी राही, शोहरतगढ़ अमर सिंह चौधरी, जिलाध्यक्ष भाजपा गोविन्द माधव, क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा डा0 धर्मेन्द्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शीतल सिंह, ए0डी0जी0 गोरखपुर जोन अखिल कुमार, आयुक्त गोविन्द राजू एन.एस., आई0जी0 बस्ती रेंज अनिल कुमार राय, जिलाधिकारी दीपक मीणा तथा पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह साथ में उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री योगी ने कहा कि 25 अक्टूबर को बी0एस0ए0 मैदान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा मेडिकल कालेज का लोकार्पण का कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन पंडाल को देखा। अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए तैयारी करें। मैदान के बीच व आसपास से गुजरने वाले विद्युत तार को समय से हटवा दिया जाए। मैदान के पूर्वी छोर पर मंच बनाने का निर्देश दिया गया। जिससे मैदान में प्रधानमंत्री के विचारों को सुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचे।
इसके पश्चात नवनिर्मित स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, सिद्धार्थनगर का मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ नवनिर्मित मेडिकल कालेज में बने लैब, मीटिंग हाल, तथा पूरे परिसर का निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा समीक्षा बैठक ली गयी। बैठक के दौरान प्राचार्य मेडिकल कालेज डा0 सलिल श्रीवास्तव से नवनिर्मित मेडिकल कालेज में चिकित्सा से संबधित सभी आवश्यक सुविधाओ के संबध में विस्तार पूर्वक जानकारी ली गयी। मुख्यमंत्री ने प्राचार्य को निर्देश देते हुए कहा कि मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा मेडिकल कालेज का उद्घाटन कराया जायेगा। मुख्यमंत्री द्वारा जिलाधिकारी दीपक मीणा से की गयी तैयारियों के बारे में की गयी तैयारियेां के बारे में जानकारी चाही गयी। जिलाधिकारी श्री मीणा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के संबध में सभी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गयी है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के दृष्टिगत भारत-नेपाल बार्डर पर सर्तकता बरतते हुए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने पार्किंग व्यवस्था सही ढंग से कराने का निर्देश दिया जिससे कि मानस केा कोई परेशानी न हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दिन जिला चिकित्सालय में आकस्मिक सेवाएं क्रियाशील रहेगी।
मुख्यमंत्री ने मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि मेडिकल कालेज में एमबीबीएस के 100 छात्रों का प्रतिवर्ष प्रवेश होगा, जो नीट से आएंगे। संकाय सदस्य, सीनियर रेजिडेंट, जूनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। 48 पैरामेडिकल, 175 नर्सिंग, 31 लिपिकीय संवर्ग और 314 चतुर्थ श्रेणी की नियुक्ति शासन से प्रक्रियाधीन है। इससे सम्बद्ध 330 बेड उपलब्ध हैं। 300 बेड का हॉस्पिटल निर्माणाधीन है। यह परियोजना 227.0842 करोड़ से एक मार्च 2019 को शुरू हुई थी। 31 दिसंबर तक कोई कार्य शेष नहीं रहेगा। 2014 से स्वास्थ्य के क्षेत्र में र्क्रािन्तकारी परिवर्तन आया है। आज एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस की सुविधा भी मिल चुकी है। वर्ष 2017 के पहले जिले में एक भी सुविधा नहीं थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पीएम बनने के बाद बहुत काम हुए। पहले सिर्फ गोरखपुर में एक मेडिकल कालेज था। अब एम्स बन चुका है जो अगले डेढ़ माह में प्रधानमंत्री द्वारा एम्स का भी लोकार्पण किया जायेगा। प्रदेश में सात मेडिकल कालेज को मान्यता मिली है। आस पास ही नहीं, मित्र देश नेपाल के लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी। मेडिकल कालेज का नामकरण माधव बाबू के नाम से होगा। मुख्यमंत्री द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सिद्धार्थनगर मेडिकल कालेज में सभी व्यवस्थाएं पूर्ण हो गयी है।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग, अपर जिलाधिकारी उमाशंकर, उपजिलाधिकारी नौगढ़ विकास कश्यप, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सिद्धार्थनगर ओजस्वी राज तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।