मण्डलायुक्त ने किया प्लास्टिक काम्पलेक्श औद्योगिक क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण
कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।
मण्डलायुक्त गोविंद राजू एनएस ने प्लास्टिक काम्पलेक्श/औद्योगिक क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होने औद्योगिक क्षेत्र के डेªनेज समस्या, आंतरिक जल निकासी, स्ट्रीट लाईट, सड़क एंव विद्युत पोल का निरीक्षण किया। लगभग 02 घण्टे से अधिक समय तक ईकाईवार निरीक्षण में उन्होने मानिक बेकर्स, सिंह पेपर प्रोड्क्ट, चौधरी फ्लोर मिल, विंकीज इण्डिया, हिन्दुस्तान इंडस्ट्रीज, पराग डेयरी संस्थान का भी निरीक्षण किया तथा उद्यमियों की समस्या सुना।
उन्होने औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं के निस्तारण निरीक्षण के दौरान उद्योग विभाग के अधिकारियों को तत्काल मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक बुलाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश पासवान ने औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं के बारे में मण्डलायुक्त को अवगत कराया। इस अवसर पर यू0पी0 सीडा के क्षेत्रीय प्रबन्धक केएन श्रीवास्तव, चेम्बर आफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्री के महासचिव हरिशचन्द्र शुक्ला, उद्यमी, हेमन्त सावलानी, ओम प्रकाश आर्या, ज्ञान प्रताप सिंह, विमल सावलानी एंव अन्य उद्यमी उपस्थित रहें।