Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

गृह मंत्री अमित शाह तथा मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर डीएम ने की तैयारियों की समीक्षा

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

13 नवम्बर को खेल महाकुम्भ का उद्घाटन करने आ रहे गृह मंत्री भारत सरकार अमित शाह तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने किया। उन्होने बताया कि एपीएन डिग्री कालेज परिसर में दो हेलीपैड बनाये जायेंगे। यहॉ से दोनों महानुभाव शहीद सत्यावान सिंह स्टेडियम जाकर खेल महाकुम्भ का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात् किसान डिग्री कालेज परिसर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ तीनों स्थलों का निरीक्षण किया। एपीएन डिग्री कालेज में समय से हेलीपैड तैयार करने के लिए अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया। उन्होने अधिशासी अभियन्ता विद्युत संतोष सिंह को बिजली के खम्भे हटवाने तथा सभी कार्यक्रम स्थलों पर ढीले तार को कसवाने का निर्देश दिया। कालेज परिसर में साफ-सफाई कराने, सड़क बनवाने तथा बाउंड्रीवाल बनवाने के लिए भी उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया है।
स्टेडियम में विभिन्न स्कूल, कालेज के 15 हजार बच्चे  कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहेंगे। स्टेडियम में पयेजल की व्यव्स्था के लिए टैंकर तथा मोबाइल ट्वायलेट की व्यवस्था के लिए उन्होने ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया है। उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि छुट्टा पशुओं को पकड़वा कर काजी हाउस में रखवाये।
उन्होने किसान डिग्री कालेज पहुॅचकर जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। यहॉ पर मंच, जनता दीर्घा, वीआईपी दीर्घा, मीडिया दीर्घा तैयार करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। यहॉ पर भी पेयजल तथा मोबाइल ट्वायलेट की समुचित व्यवस्था के लिए उन्होने निर्देश दिया है। उन्होने सीएमओ को निर्देश दिया कि सभी कार्यक्रम स्थल पर एंबुलेन्स सहित समुचित चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करायेगें। निरीक्षण के दौरान सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम अभय कुमार मिश्रा, ज्वाइंट मजिस्टेªट अमृत पाल कौर, सीआरओ नीता यादव, सीएमओ डॉ0 अनूप कुमार, एसडीएम आनन्द श्रीनेत, गुलाब चन्द्र, जीके झा, बीएसए जगदीश शुक्ल, डीआईओएस डीएस यादव, संतोष सिह, जगदीश प्रसाद शुक्ल, ईओ अखिलेश त्रिपाठी उपस्थित रहें।