Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
अमित हास्पिटल मे बीएएमएस डिग्री धारक करता है महिला रोगों तथा अन्य गंभीर रोगों का इलाज न डिग्री न रजिस्ट्रेशन फिर भी कथित वैध आर0 डी0 चौधरी करता है नाक कान गला रोग का इलाज जिले मे नाजायज अल्ट्रासाउंड सेन्टरों का भरमार यहां यमराज करते हैं मरीजों का अल्ट्रासाउंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पदाधिकारियों को दिलाया शपथ, दायित्वों पर खरा उतरें पत्रकार-डा. वी.के. वर्मा निजी डायग्नोस्टिक सेन्टरों पर रजि0 चिकित्सकों के स्थान पर मुन्ना भाई करते हैं अल्ट्रासाउंड भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट

शिकायतों के निस्तारण मे खराब स्थिति के कारण खराब हुई जिले की रैकिंग

डीएम ने जिम्मेदारों को चेताया कहा कि अब उनके विरूद्व होगी कार्यवाही

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

शासन द्वारा शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सभी विभागीय अधिकारी आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दिये है। विकास भवन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय से तीन शिकायते तथा उच्च स्तर से 15 शिकायतें का निस्तारण सी श्रेणी का पाये जाने पर जिले की रैंकिंग खराब हुयी है।
जिलाधिकारी ने इन सभी 18 शिकायतोें के निस्तारण की गुणवत्ता की बारी-बारी से समीक्षा किया। उन्होने ई-डिस्ट्रिक मैनेजर को निर्देश दिया कि शासन के नये निर्देश के क्रम में सभी विभागीय अधिकारियों की जूम माध्यम से कार्यशाला आयोजित करे तथा शिकायतों के निस्तारण का कार्य लखनऊ में देख रहे अधिकारी को भी कार्यशाला से जोड़े। उन्होने कहा कि गुणवत्तापूर्ण निस्तारण से किसी स्तर पर समझौता नही किया जायेंगा तथा चलताऊ आख्या लगाने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेंगी।
उन्होने निर्देश दिया कि सभी विभागीय अधिकारी प्रतिदिन आईजीआरएस पोर्टल को देखेंगे तथा शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करेंगे। माह के अन्तिम दिन से तीन दिन पूर्व शिकायतों के संबंध में अपनी आख्या पोर्टल पर अपलोड करेंगें। उन्होने निर्देश दिया कि निस्तारित शिकायतों को अनिवार्य रूप से पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, सीएमओ डॉ0 अनूप कुमार, ज्वाइंट मजिस्टेªट/एसडीएम हर्रैया अमृत पाल कौर, एसडीएम आनन्द श्रीनेत, जीके झा, तहसीलदार प्रमोद कुमार, डीएसओ सत्यवीर सिंह, डीआईओएस डीएस यादव, ईओ नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, पीडी कमलेश सोनी, बीडीओ तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।