Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

बस्ती में शीघ्र ही उपलब्ध होगी उच्च तकनीकी सुविधाओंयुक्त इंडोर स्टेडियम की सुविधा-अनुराग ठाकुर

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

सांसद खेल महाकुम्भ के समापन एंव पुरस्कार वितरण समारोह को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय खेल एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि शीघ्र ही बस्ती में उच्च तकनीकी सुविधाओंयुक्त इंडोर स्टेडियम की सुविधा खिलाडियों को उपलब्ध होगी। सांसद हरीश द्विवेदी के साथ-साथ वे स्वयं भी इसके लिए प्रयास कर रहे है। सांसद खेल महाकुम्भ के सफल आयोजन पर सांसद को बधाई देते हुए उन्होने कहा कि उ0प्र0 सरकार ने ओलम्पिक तथा पैरा ओलम्पिक खेल के पदक विजेताओं को सम्मानित कर तथा नकद पुरस्कार देकर सराहनीय कार्य किया है।
उन्होने बस्ती जनपद में खेलों को बढावा देने के लिए हरसम्भव मदद देने का आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री स्वयं भी खेलों इंडिया खेलो तथा फिट इंडिया मूवमेन्ट के माध्यम से खिलाडियों को प्रोत्साहित करते है। उन्होने कहा कि उ0प्र0 के कई जनपदों में खेल का सामान तैयार किया जाता है। इससे उ0प्र0 की अन्तर्राष्टिय स्तर पर पहचान बनी है। विशेष रूप से उन्होने मेरठ में तैयार किये जा रहे क्रिकेट के बल्लों का उल्लेख किया।
प्रदेश के खेल युवा कल्याण एंव पंचायती राज मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में सांसद खेल महाकुम्भ के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि बस्ती में खेल एंव खिलाडियों के सुविधाओं विकास के लिए 50 करोड़ रूपये की योजना भारत सरकार को प्रेषित की गयी है। उन्होने बताया कि पिछले साढे चार वर्षो में 03 स्पोर्टस कालेज, 44 स्पोर्टस हास्टल, 2500 खेल मैदान, तरणताल, 36 जनपदों में जिम खोले गये है।
उन्होने कहा कि शीघ्र ही मेरठ में खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया जायेंगा, जिसमें खेल के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा भी दी जायेंगी ताकि खिलाडी अपने पैरों पर खड़े हो सके। युवा कल्याण विभाग द्वारा 35 हजार युवक एंव महिला मंगल दल को खेल का सामान दिया गया है। ओलम्पिक में मेडल प्राप्त करने वाले खिलाडियों को रू0 42.50 करोड़ तथा पैरा ओलम्पिक में खिलाडियों को रू0 32 करोड़ देकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित करने का कार्य किया है।
समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक रवि सोनकर ने सभी खिलाडियों को इस खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बधाई दिया तथा निरन्तर आगे बढने के लिए प्रेरित किया। आईजी राजेश मोदक डी राव ने विश्वास व्यक्त किया कि सांसद खेल महाकुम्भ में विजयी प्रतिभागियों को प्राप्त मेडल एंव पुरस्कार उन्हें हमेशा खेल के क्षेत्र में आगे बढने के लिए प्रोत्साहित करेंगा।  
जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने बताया कि स्पोर्टस एथारिटी आफ इंडिया के अधिकारियों ने सांसद खेल महाकुम्भ का प्रत्येक दिन निरीक्षण किया है तथा विभिन्न खेलों में 48 खिलाडियों का चयन किया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने खिलाडियों का हौसला बढाया।  कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मानवी सिंह ने किया। इस अवसर पर विजयी खिलाडियों को मेडल एंव पुरस्कार दिये गये तथा प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाडियों को प्रमाण पत्र दिया गया।
     इस अवसर पर क्रीडाधिकारी संजय शर्मा, प्रधानाचार्या नीलम सिंह,  जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्रनाथ तिवारी, ब्लाक प्रमुख यशकान्त सिंह, पवन कसौधन, प्रमोद पाण्डेय, भावेश पाण्डेय, मंयक श्रीवास्तव, कात्यायनी पाण्डेय, स्थानीय जनप्रतिनिधि संभ्रान्त नागरिक तथा खिलाडीगण उपस्थित रहें।