11 दिसम्बर को आयोजित होगा राष्ट्रीय लोक अदालत
कबीर बस्ती न्यूज,सिद्धार्थनगर।उ0प्र0।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ, के निर्देशानुसार प्रभारी जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शकील उर रहमान खान की अध्यक्षता में 11-12-2021 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के तत्वाधान में जनपद सिद्धार्थनगर में लम्बित वादो को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित किए जाने हेतु विशेष बैठक का आयोजन किया गया।
उक्त बैठक में नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत प्रमोद कुमार सिंह-द्वितीय, पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्द्रमणि, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शैलेश कुमार मौर्य, अपर पुलिस अधीक्षक, ए0सी0एस0एम0 (एन0) उत्कर्ष श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी सदर प्रदीप कुमार यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, जिला प्रोवेशन अधिकारी विनोद राय, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, बन्दोबस्त अधिकारी मेघवरण, जिला सूचना अधिकारी विमलेश कुमार, सहायक आयुक्त स्टाम्प राजेश कुमार सिंह, तहसीलदारध्सचिव तहसील विधिक सेवा समिति शोहरतगढ धर्मवीर भारती, तहसीलदार, सचिव तहसील विधिक सेवा समिति डुमरियागंज राजेश प्रताप सिंह, तहसीलदार, सचिव तहसील विधिक सेवा समिति इटवा संजीव दीक्षित, क्षेत्राधिकारी इटवा रमेश चन्द्र पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज अजय कुमार श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार बांसी राधेश्याम गुप्ता, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी आशुतोष कुमार शुक्ला, आबकारी निरीक्षक अजय कुमार, यातायात निरीक्षक अमरेश यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश चन्द्र मौर्य, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत आर0के0 कुशवाहा, एस0डी0ओ0 फारेस्ट प्रदीप त्रिपाठी, डी0सी0 मनरेगा प्रतिनिधि हेमन्त कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी प्रतिनिधि जयप्रकाश पाण्डेय उपस्थित रहे।
प्रभारी जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिद्धार्थनगर शकील उर रहमान खान द्वारा बैठक में दिनांक 11-12-2021 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलो को निस्तारित किये जाने पर बल दिया गया एवं उपस्थित अधिकारीगण से विचार विमर्श किया गया।