Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

छुट्टी बिताकर लौटने वालों की कोविड जांच के बाद ही होगी ज्वाइनिंग

−   कोविड के नए  वैरिएंट को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दिए निर्देश

−   कोविड प्रोटोकाल के साथ ही मास्क व सामाजिक दूरी का पालन करें लोग

कबीर बस्ती न्यूज,संतकबीरनगर।उ0प्र0।

कोविड के नए  वैरिएंट ओमिक्रान के मामले कुछ देशों में सामने आने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इन्द्र विजय विश्वकर्मा ने निर्देश दिया है कि स्वास्थ्य  विभाग का कोर्इ भी कर्मचारी अगर अवकाश लेता है और  जिले से बाहर जाता है तो उसकी ज्वाइनिंग तभी होगी जब वह कोविड की जांच करा लेगा। यह व्यवस्था  नियमित व संविदा कर्मचारियों पर भी समान रुप से लागू होगी ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने  जनपदवासियों से यह अनुरोध भी किया है कि वह कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करें तथा शारीरिक दूरी के नियमों का पूरी तरह से पालन करते रहें। उनका कहना है कि इस बीच यह भी देखने में आया  है कि जिन लोगों से हम रोजाना मिलते हैं, उनके साथ रहते हुए कोविड प्रोटोकॉल भूल जाते हैं। कार्यालयों में अक्सर ऐसा होता है। अपने सहकर्मी के साथ बैठकर लोग मॉस्क भी उतार देते हैं और उससे दो गज की सुरक्षित शारीरिक दूरी का भी पालन करना  भूल जाते हैं, बस यही आदत खतरे में डालने के लिए काफी है। ऐसा कतई न करें, बल्कि इस बात का भी ध्यान रखें कि सहकर्मियों के कार्यालय से निकल जाने के बाद भी मॉस्क लगाकर रखें, क्योंकि कोविड का खतरा ड्रॉपलेट के साथ ही हवा में भी काफी देर तक रह सकता है। इसलिए ऑफिस, बाजार या अन्य सार्वजनिक जगह पर यदि आपके आसपास कोई न भी हो तो भी अच्छे से मॉस्क लगाकर ही रखें।

कोविड टीकाकरण करवा लें सभी लोग

डॉ विश्वकर्मा ने कहा कि जिन लोगों ने कोविड का टीकाकरण नहीं कराया है उनको कोविड का खतरा अधिक है। इसलिए यह जरुरी है कि सभी लोग कोविड टीकाकरण अवश्य करवा लें। जिन लोगों ने पहली डोज ले ली है वह  नियमानुसार दूसरी डोज अवश्य लगवा लें। टीकाकरण कोविड से बचने का एक सुरक्षित उपाय है। इसलिए टीकाकरण आवश्यक है। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकाल का पालन आवश्यक है।