पात्र गृहस्थी एवं अन्त्योदय कार्डधारको को किया गया निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण
कबीर बस्ती न्यूज,सिद्धार्थनगर। उ0प्र0।
भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा पात्र गृहस्थी एवं अन्त्योदय कार्डधारको को निःशुल्क खाद्यान्न, सोयाबीन खाद्य तेल, साबुत चना एवं आयोडाइज्ड नमक के वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ जनपद स्तर पर मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल द्वारा ग्राम पंचायत बरदहा विकास खण्ड उसका बाजार में किया गया।
सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने कहा कि भारत सरकार/प्रदेश सरकार के नेतृत्व में पूरी पारदर्शिता के साथ खाद्यान्न का वितरण ई-पास मशीन के माध्यम से किया जा रहा है। जिससे किसी का भी खाद्यान्न कोई और नहीं ले सकता है। मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास के मूलमंत्र पर कार्य कर रही है जिससे गरीबों को सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है। गरीबो को 05 किग्रा0 प्रति लाभार्थी राशन दिया जा रहा है जिससे गरीबो को किसी प्रकार की समस्या न हो।
सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल द्वारा विकास खण्ड उसका बाजार के ग्राम पंचायत बरदहा में 10 लाभार्थियों को निःशुल्क खाद्यान्न के साथ 01 किग्रा0 चना, 01 लीटर रिफाइण्ड आयल, 01 किग्रा0 नमक का वितरण किया गया। पात्र गृहस्थी कार्डधारको को 03 किग्रा0 गेंहूृ , 02 किग्रा0 चावल (प्रति यूनिट) के साथ साथ 01 किग्रा0 चना, 01 लीटर रिफाइण्ड आयल, 01 किग्रा0 नमक एवं अन्त्योदय कार्डधारको को 20 किग्रा0 गेंहू, 15 किग्रा0 चावल (प्रति कार्ड) के साथ साथ 01 किग्रा0 चना, 01 लीटर रिफाइण्ड आयल, 01 किग्रा0 नमक निःशुल्क दिया जा रहा है।
इस अवसर पर मा0 सांसद डुमरियागंज के साथ श्री दयाराम लोधी, चन्द्रभान पहलवान, राम कुमार कुंवर, उपेन्द्र शाही, राम अवध यादव, जिला पूर्ति अधिकारी श्री बृजेश कुमार मिश्र, पूर्ति निरीक्षक उसका बाजार दीपचन्द, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामधन यादव, कोटेदार प्रतिनिधि तौलन यादव व लाभार्थी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी द्वारा विकास खण्ड खुनियांव के ग्राम पंचायत तुरकौलिया में, विधायक कपिलवस्तुु श्यामधनी राही द्वारा विकास खण्ड नौगढ़ के ग्राम पंचायत कोड़रा ग्राण्ट में, विधायक शोहरतगढ़ अमर सिंह चौधरी एवं ब्लाक प्रमुख श्रीमती वन्दना सिंह द्वारा विकास खण्ड बर्डपुर के ग्राम पंचायत बर्डपुर न0-1 में, मा0 विधायक डुमरियागंज राघवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा नगर पंचायत डुमरियागंज में, मंत्री चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण जय प्रताप सिंह के पुत्र श्री अभय प्रताप सिंह द्वारा विकास खण्ड बांसी के ग्राम पंचायत चेतिया में निःशुल्क खाद्यान्न के साथ 01 किग्रा0 चना, 01 लीटर रिफाइण्ड आयल, 01 किग्रा0 नमक का वितरण किया गया। जनपद सिद्धार्थनगर में नोडल अधिकारियों व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा कुल 1090 उचित दर दुकानों में कुल 80485 लाभार्थियेां को निःशुल्क खाद्यान्न के साथ 01 किग्रा0 चना, 01 लीटर रिफाइण्ड आयल, 01 किग्रा0 नमक का वितरण कराया गया।