Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

नगरपालिका के पटल सहायक से परेशान सीएससी संचालकों ने दिया शिकायती पत्र

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

सीएससी संचालकों को नगरपालिका द्वारा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने में महीनों परेशान किया जा रहा है। नगरपालिका के निर्देशानुसार सभी प्रपत्रों को आनलाइन कर देने के बाद भी महीनों दौड़ना पड़ता है। पटल सहायकों की बहानेबाजी के कारण समय से काम न होने पर आये दिन ग्राहकों से विवाद होते हैं।

इस मनमानी से नाराज सीएससी संचालक शुक्रवार को बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आनंद राजपाल के नेतृत्व में जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी से मुलाकात कर उन्हे शिकायती पत्र सौंपा। मंगल बाजार में सीएससी चला रहे योगेश गुप्ता ने कहा प्रमाण पत्र कब मिलेगा, इसका समय भी ग्राहक को बताना मुश्किल होता है क्योंकि नगरपालिका के पटल से समुचित जवाब नही मिलता। कई बार इस प्रकरण में लिखित, मौखिक शिकायत की जा चुकी है।

लेकिन पटल की कार्यशैली में कोई सुधार नही हुआं। उन्होने मांग किया है कि जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र मिलने की अवधि निश्चित करके पटल सहायक को यथोचित निर्देश दिया जाये जिससे सीएससी संचालकों और ग्रहकों के के बीच तनाव की स्थिति न उत्पन्न हो और उन्हे समय से प्रमाण पत्र मिल जाये। शिकायती पत्र देते समय व्यापार मंडल के जिला मीडिया प्रभारी अशोक श्रीवास्तव, शम्भूनाथ, साहिबेआलम, संदीप सोनकर, अभिषेक गुप्ता, आलोक सोनी, रोहित, सौरभ चौरसिया आदि मौजूद रहे।