Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

मखौड़ा मनवर महोत्सव का जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दीप जलाकर किया उद्घाटन

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

भगवान राम के मूल स्थान मखौड़ा धाम में मखौड़ा मनवर महोत्सव का जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दीप जलाकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने लगभग 600 किसानों को सम्मानित किया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक अजय सिंह तथा ब्लाक प्रमुख यशकांत सिंह, सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति भी उपस्थित रहे।
अपने संबोधन उन्होंने कहा कि महोत्सव के द्वारा हम अपने संस्कृति और परंपराओं को जीवित करते हैं। इसमें भाग लेने वाले सभी लोगों का उत्साहवर्धन करना हम सब का कर्तव्य है।
उन्होंने महोत्सव के शानदार आयोजन के लिए विधायक अजय सिंह को बधाई भी दिया। उन्होंने लोगों से अपील किया कि महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन करें तथा स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए गए सामान खरीदें ताकि उनका उत्साहवर्धन हो सके।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 टीकाकरण का कैंप लगाया गया है, जिन लोगों की दूसरी डोज बाकी है या जिन्होंने अभी तक पहला डोज नहीं लगवाया है, वे यहां टीका लगवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 का खतरा अभी टला नहीं है। मास्क लगाना तथा व्यक्तिगत स्वच्छता रखना बचाव के उपाय हैं, लेकिन इसके साथ-साथ टीका लगवाना ही सबसे सुरक्षित उपाय है। इसलिए अपना तथा अपने परिवार के सभी लोगों का टीका अवश्य लगवा लें। साथ ही यह टीका सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में भी लगाया जा रहा है। इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है।
इस अवसर पर उन्होंने उत्तर प्रदेश राज्य आजीविका मिशन, टीकाकरण शिविर, गन्ना, कृषि, मत्स्य, दुग्ध, पंचायती राज, उद्यान आदि विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया।
विधायक अजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मखौड़ा धाम वह स्थान है, जहां राजा दशरथ ने पुत्रेयष्ठी यज्ञ कराया था। इस पावन स्थल के विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा यहां पर काफी कार्य कराया गया है। भगवान राम का एक नया मंदिर भी बनवाया जा रहा है। मनवर नदी पर श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए एक छोटा पुल भी बनाया गया है। यह 84 कोसी परिक्रमा मार्ग का प्रथम पड़ाव भी है, इसलिए इसका विशेष महत्व है। भविष्य में भी इसके विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा कार्य कराए जाएंगे।
इस अवसर पर कृषि विभाग द्वारा 175, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 125, उद्यान विभाग के 100, दुग्ध के 82, पशुपालन के 50, गन्ना के 83, मशरूम उत्पादक 50, बहुउद्देशीय 29 तथा पोल्ट्री का कार्य करने वाले 21 लोगों को प्रशस्ति पत्र एवं पटाका उड़ाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मानवी सिंह ने किया। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि अनिल कुमार, जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक कमलेश सोनी, उद्यान अधिकारी राजेंद्र यादव, मत्स्य के संदीप वर्मा, दुग्ध के बृजेश कुमार गुप्ता, कृषि अधिकारी मनीष सिंह, डीपीआरओ शिव शंकर सिंह, राजा शेर सिंह, तथा विभागीय अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम स्थल पर देश के प्रथम सीडीएस विपिन रावत एवं उनकी पत्नी का चित्र लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जिलाधिकारी ने विधायक एवं विभागीय अधिकारियों के साथ मखौड़ा धाम मंदिर परिसर का अवलोकन किया तथा पर्यटन की दृष्टि से चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों को गति प्रदान करने का निर्देश दिया।