Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

राष्ट्रीय मतदाता दिवस को सभी नये मतदाताओं को दिया जायेगा मतदाता पहचान पत्र

मण्डलायुक्त गोविंद राजू एन.एस. ने समीक्षा बैठक में दिया निर्देश 

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

मण्डलायुक्त गोविंद राजू एन.एस. ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2022 के दिन सभी नये मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि जिला मुख्यालय तथा तहसील मुख्यालय पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाय। उन्होने 05 जनवरी को मतदाता सूची प्रकाशित करने के लिए सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा में उन्होने कहा कि 05 जनवरी को सूची के प्रकाशन के साथ ही विधानसभावार मतदाता सूची मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
उन्होने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान नियमित रूप से संचालित किया जाय। सभी महाविद्यालय तथा इण्टर कालेज में मतदाता साक्षरता क्लब तथा चुनाव पाठशाला गठित कर कार्यक्रम आयेाजित किए जाय। विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताए आयोजित की जाय। जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने बताया कि 03 मोबाइल वैन के माध्यम से ई.वी.एम. तथा वी.वी. पैट मशीनों का एल.ई.डी. पर प्रदर्शन करते हुए सभी 1500 मतदान केन्द्रों पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
मण्डलायुक्त ने सभी बूथ पर शौचालय तथा विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी आवश्यक सुविधाए बूथ पर उपलब्ध होना चाहिए। इसका निरीक्षण आब्जर्वर द्वारा भी किया जायेंगा, इसलिए नियमित अनुश्रवण करके व्यवस्थाए सुनिश्चित कराये।
उन्होने जनपद में बरनरेबुल तथा क्रिटिकल बूथों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि इन सभी बूथों पर वेबकास्टिंग अवश्य करायी जाय। सभी शस्त्र शतप्रतिशत जमा कराये जाय, अवैध एंव कच्ची शराब निर्माण के विरूद्ध अभियान चलाकर बन्द कराया जाय। उन्होने जिला सुरक्षा प्लान, जिला कम्युनिकेशन प्लान, मतदान कार्मिको एवं वाहन की उपलब्धता, आरों एंव मास्टर टेªनर की टेªनिंग की समीक्षा किया। उन्होने कहा कि मतदान के दौरान कोविड-19 से सुरक्षा एंव बचाव के लिए आवश्यक मास्क, ग्लब्स, सेनेटाईजर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। सभी मतदान कार्मिको का टीकाकरण कराया जाय।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने बताया कि जिले मंे लगभग 22000 अधिकारी-कर्मचारी उपलब्ध है। सभी का डाटा फीट कर लिया गया हैं। मतदान के लिए 10 प्रतिशत रिर्जव रखते हुए 16302 कार्मिको की  आवश्यकता होंगी।  उन्होने बताया कि जिले में कही भी सैडो स्थान नही है और सभी जगह किसी एक कम्पनी का मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध है। बरनरेबुल तथा क्रिटिकल बूथ की सूची तैयार की जा रही है।
बैठक का संचालन एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार मिश्र ने किया। बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन गोरेलाल शुक्ल, ज्वाइंट मजिस्टेªट/एसडीएम हर्रैया अमृत पाल कौर, एसडीएम आनन्द श्रीनेत, गुलाब चन्द्र, जी.के. झा, अतुल आनन्द, सूरज यादव, जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, सभी तहसीलदार एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित रहें।