डा. वी.के. वर्मा समाजसेवी रत्न से सम्मानित
कोरोना काल में साहित्य की दशा दिशा पर विमर्श
कबीर बस्ती न्यूज:
बस्ती: मंगलवार को नव वर्ष के उपलक्ष्य में कबीर साहित्य सेवा संस्थान की ओर से प्रेस क्लब सभागार में विचार एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन वरिष्ठ कवि डा. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ के संचालन में किया गया। इस मौके पर प्रसिद्ध चिकित्सक एवं कवि, साहित्यकार डा. वी.के. वर्मा के योगदान पर विमर्श करने के साथ ही उन्हें समाजसेवी रत्न से सम्मानित किया गया।
प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय, जयन्त कुमार मिश्र, सत्येन्द्रनाथ मतवाला, नीरज कुमार वर्मा, डा. त्रिभुवन प्रसाद मिश्र, डा. अफजल हुसेन अफजल, प्रदीप पाण्डेय आदि ने कहा कि बीता वर्ष साहित्य की दृष्टि से संकटपूर्ण रहा। कोरोना संकट के बावजूद कलम सत्य का साक्षात्कार करती रही और मानव मन की वेदनाओं के कई अंकुर साहित्य में फूटे। इस बीच डा. वी.के. वर्मा ने जहां एक चिकित्सक के रूप में कोरोना मरीजों के बीच अपनी सेवायें दीं वहीं उनकी पुस्तक ‘ कोविड 19’ प्रकाशित होने वाली है। वक्ताओं ने कहा कि डा. वी.के. वर्मा ने मानव सेवा के अनेक कीर्तिमान बनाये है। शिक्षण संस्थाओं, मेडिकल कालेज, फार्मेसी के कालेज विकसित करने के साथ ही उन्हें जन सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया है। कार्यक्रम में उनका 57 वां जन्म दिन केक काटकर मनाया गया। उपस्थित लोगों ने उनके यशस्वी जीवन की कामना किया।
डा. वी.के. वर्मा ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उन्होने जीवन में मानव सेवा को सदैव महत्व दिया, प्रयास होगा कि यह क्रम अनवरत जारी रहे।
डा. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ के संचालन में हुये कवि सम्मेलन मुशायरे में विनोद उपाध्याय, डा. वी.के. वर्मा, सागर गोरखपुरी, जगदम्बा प्रसाद भावुक, हरिकेश प्रजापति, पंकज सोनी, बाबूराम वर्मा, सुशील सिंह पथिक, दीपक प्रेमी, श्रुति त्रिपाठी, अजीत राज आदि ने रचनाओं के माध्यम से वर्तमान परिवेश को रेखांकित किया। आभार ज्ञापन साइमन फारूकी ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजसेवी, कवि, साहित्यकार, पत्रकार उपस्थित रहे।