Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

कोविड टीकाकरण में बस्ती जिले को मिला प्रदेश में चौथी रैंक

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती: कोविड टीकाकरण में 18 से ऊपर आयु के 87.79 प्रतिशत लोगों फर्स्ट डोज (प्रदेश में 55वीं रैंक) तथा 60.55 प्रतिशत लोगों को सेकेण्ड डोज (प्रदेश में 10वीं रैंक) प्राप्त हुयी है। इसके अलावा 15 प्लस 45.59 प्रतिशत लोगों को टीका लगाकर प्रदेश में चौथी रैंक हासिल हुयी है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दिया है। जूम माध्यम से अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होने कहा कि एक टीकाकरण टीम कम से कम तीन गॉव में घर-घर जाकर छूटे हुए लोगों को टीका लगाये।
उन्होने निर्देश दिया कि ग्राम पंचायतों के साथ-साथ नगर पंचायत के वार्ड में भी टीकाकरण का कार्य किया जाना है। इसके लिए सभी वार्डो को सेक्टर में बाट कर नोडल नामित करते हुए सभी अधिशासी अधिकारी टीकाकरण तथा उनकी फीडिंग की रिपोर्ट प्रत्येक शाम को उपलब्ध करायेंगे। उन्होने निर्देश दिया है कि ब्लाक रामनगर द्वारा नगर पंचायत भानपुर, रूधौली द्वारा रूधौली नगर पंचायत, बस्ती सदर द्वारा नगर पालिका परिषद बस्ती तथा गनेशपुर, बनकटी द्वारा बनकटी एवं मुण्डेरवा नगर पंचायत, बहादुरपुर द्वारा नगर बाजार तथा गॉयघाट, कप्तानगंज द्वारा नगर पंचायत कप्तानगंज, हर्रैया द्वारा हर्रैया तथा गौर ब्लाक द्वारा बभनान नगर पंचायत में टीकाकरण का कार्य मानीटर किया जायेंगा। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकरी द्वारा प्रत्येक ब्लाक द्वारा बीडीओ, एमओआईसी, सीडीपीओ, एबीएसए की टीम के साथ-साथ एक जिला स्तरीय अधिकारी को भी मानीटरिंग के लिए नामित किया है।
उन्होने निर्देश दिया है कि प्रत्येक ब्लाक में 2000 लोगों का टीकाकरण प्रतिदिन कराया जाय। इसके अलावा 15 वर्ष से ऊपर आयु के लोगों का शतप्रतिशत टीकाकरण कराया जाय। सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी प्रयोग में लायी गयी वैक्शीन को आनलाईन समय से खारिज करे ताकि समय से डिमाण्ड भेजकर वैक्शीन शासन से प्राप्त की जा सकें। उन्होने कहा कि वैक्शीन की पर्याप्त उपलब्धता को देखते हुए दो से चार लोगों के उपस्थित होने पर भी वायल खोली जायेंगी। उन्होने निर्देश दिया कि यूनिसेफ के आलोक राय तथा डब्लूएचओ के डॉ0 स्नेहल सभी सेशन की प्रत्येक दो घण्टे की रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे।
उन्होने निर्देश दिया कि 15 से 18 वर्ष आयु के छात्र-छात्राओं जिन्हें टीका लग चुका है परन्तु पोर्टल पर विवरण दर्ज नही किया गया है, उनके स्कूल के दो अध्यापक ब्लाक पर आकर पोर्टल पर अपलोड करायेंगे। समीक्षा में उन्होने पाया कि ए.आर. इण्टर कालेज छितिरगॉवा तथा रामशुभग चौधरी इण्टर कालेज चौसार में लगभग 1500 बच्चें 15 वर्ष से अधिक आयु के है। जिलाधिकारी ने डीआईओएस को निर्देश दिया कि आज इन विद्यालायों के प्रधानाचार्य से वार्ता करके सभी बच्चों को 15 जनवरी को विद्यालय पर बुलवाये ताकि उनका वहॉ पर टीकाकरण करवाया जा सकें।
जिलाधिकारी ने टीकाकरण अपडेशन की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया है। कुल 1185 ग्राम पंचायतों में 118500 लक्ष्य के सापेक्ष 110314 अपडेशन किया गया है, जो लक्ष्य का 93 प्रतिशत है। अपडेशन में पूर्व में टीकाकरण कराये गये लोगों का विवरण कोविन पोर्टल पर दर्ज कराया जाता है।
उन्होने निर्देश दिया है कि आउटआफ स्कूल 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों का प्रत्येक गॉव में सर्वे करके ड्यूलिस्ट तैयार की जायेंगी ताकि एक ही दिन इन सभी को टीका लगाया जा सकें। इसी प्रकार टाउन एरिया में भी सूची तैयार की जायेंगी। उन्होने कहा कि 19 लाख मतदाताओ की सूची प्राप्त कर सर्वे के दौरान टीकाकरण से वंचित लोगों की सूची भी तैयार की जायेंगी। जूम मीटिंग में सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, सीआरओ नीता यादव, ज्वाइंट मजिस्टेªट/एसडीएम हर्रैया अमृत पाल कौर, आनन्द श्रीनेत, गुलाब चन्द्र, जी.के. झा, ब्लाकवार नामित जिला स्तरीय अधिकारी, सभी बीडीओ, एमओआईसी, सीडीपीओ, एबीएसए, एडीओ पंचायत जुड़े रहें।