घर से नाराज़ होकर मुंबई पहुंच गई बालिका को सीडब्लयूसी ने उसके पिता को सौंपा
बालिका को मुंबई से मंगाने मे सीडब्ल्यूसी का सराहनीय योगदान,
बेटी के पाकर छलक उठीं पिता के आंखों मे आंसू
कबीर बस्ती न्यूज:
बस्ती: कलवारी थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी 14 वर्षीय बालिका जो अपने घर से नाराज़ होकर मुंबई पहुंच गई थी,उसे मुंबई पुलिस ने मंगलवार को बस्ती सीडब्लयूसी के न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से बालिका को आवश्यक कार्यवाही के पश्चात उसके पिता को सौप दिया गया, महीनों से बिछड़ी पुत्री को पाकर परिजनों के आंखो से खुशी के आशूं छलक पड़े।
गौर तलब है कि उक्त बालिका बस्ती रेलवे स्टेशन से जुलाई में ट्रेन पकड़ कर मुंबई पहुंच गई थी, मुंबई पहुंचने के बाद वहां मुंबई जी आर पी ने पकड़ कर बालिका को मुंबई स्थित बालिका गृह में आवासित करवा दिया था,तब से बालिका वहीं पर रह रही थी,इधर बालिका को खोज कर परिजनों का बूरा हाल था। सी डब्लयू सी के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा ने बताया की सी डब्लयू सी के लगातार प्रयत्नों के बाद मुंबई सीडब्लयू सी से जानकारी मिली कि बालिका को वहां के बालिका गृह में रखा गया है।
इसके बाद बस्ती सी डब्लयू सी ने पत्राचार के माध्यम से संपर्क साधकर बालिका को बस्ती मंगवा लिया। न्यायालय में मुंबई पुलिस के प्रस्तुत करने के बाद बाल कल्याण न्यायालय के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा, सदस्य अजय श्रीवास्तव, गोवर्धन गुप्ता, डॉ संतोष श्रीवास्तव, मंजू त्रिपाठी की टीम ने बालिका का मेडिकल, कोविड जांच करवा कर बालिका के परिजनों को बालिका के सुरक्षा एवं सभी प्रकार की देखभाल की जिम्मेदारी देते हुए सौंप दिया।