अमेरिका के वैज्ञानिक जर्नल में प्रकाशित हुआ बस्ती के हर्षित का शोध पत्र
कबीर बस्ती न्यूज:
बस्ती: न्यायिक सदस्य कटरा निवासी अखिलेश कुमार पाण्डेय के छोटे पुत्र हर्षित अम्बेश को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर संचालित वैज्ञानिक शोध जर्नल अमेरिका की जुनिपर पत्रिका में प्रमुखता से प्रकाशित किया है। वे डा. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय विकलांग पुर्नवास विश्वविद्यालय लखनऊ में अध्ययनरत है। हर्षित अम्बेश प्रोफेसर नेहा तिवारी और सीआरसी लखनऊ के निदेशक रमेश पाण्डेय के मार्ग दर्शन में एक 78 वर्षीय बुर्जुग के परकिनसन नामक मानसिक रोग पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया।
अखिलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि हर्षित अम्बेश के शोध को दुनिया भर के चिकित्सकांे, वैज्ञानिकों ने अपनाये गये विधि को नवाचार मानते हुये सराहा है। उनका शोध पत्र कैलीफोर्निया (अमेरिका) के साइन्टिफिक जर्नल जूनियर ने प्रमुख स्थान देते हुये प्रोत्साहित किया। परकिनसन बीमारी बुर्जुगों में होती है जिसके कारण वे मानसिक विकलांगता की स्थिति में आ जाते हैं। हर्षित अम्बेश ने मुम्बई के 78 वर्षीय वृद्ध पर ऑन लाइन चिकित्सा एवं शोध किया जिससे वे स्वस्थ हो गये। इस नई तकनीक को चिकित्सकों, वैज्ञानिकों ने नवाचार की संज्ञा दी। उनके इस उपलब्धि पर अयोध्या सेवा हास्पिटल के चिकित्सक डा. बी.एन. शुक्ला, डा. बी.के. शुक्ला, सत्यदेव शुक्ला, आमोद पाण्डेय, मुकेश मिश्रा आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।