आचार संहिता के उल्लंघन पर सम्बन्धित के विरूद्ध करें अनुशासनिक कार्यवाहीः डीएम
कबीर बस्ती न्यूज:
सिद्धार्थनगरः भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल, निष्पक्ष, सम्पन्न कराये जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी उमाशंकर एवं समस्त नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि सभी अधिकारियों के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये। यदि आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी प्रकार से होता पाया जाये तो आयोग के निर्देशों के अनुसार संबंधित के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही अमल में लायी जाये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपकृषि निदेशक से पोस्टल बैलेट के बारे में जानकरी प्राप्त की गयी। उप कृषि निदेशक ने जानकारी देते हुए हुए बताया बैलेट पेपर से संबधित समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मीणा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि मतदान कार्य में लगाये गये समस्त अधिकारियो/कर्मचारियों को कोविड-19 की तीसरी डोज लगाये जाने हेतु माइक्रोप्लान तैयार कर सभी को तीसरी डोज अवश्य लगाये। इसके साथ ही ए0आर0टी0ओ0 से गाड़ियों के अधिग्रहण के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। ए0आर0टी0ओ0 ने जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ियों के अधिग्रहण हेतु कार्यवाही चल रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कन्ट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों के बारे में जानकारी चाही गयी। कन्ट्रोल रूम प्रभारी जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सी-बिजिल एप पर 12 शिकायते प्राप्त हुई है जिनका निस्तरण करा दिया गया है। इसके साथ ही नामांकन कक्ष का बैरिकेटिंग कराने हेतु संबधित को निर्देश दिया गया। जिला मजिस्ट्रेट ने यह भी निर्देश दिये है कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभी अधिकारी गण चुनाव के सभी कार्य पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्ष होकर संपन्न करेंगे।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनिल कुमार चौधरी, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, पी0डी0 सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, वरिष्ठ कोषाधिकारी विनोद कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, उपकृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह, तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।