गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर याद किये गये अमर शहीद
कबीर बस्ती न्यूज:
बस्ती: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को समाचार पत्र वितरक जन कल्याण सेवा समिति द्वारा मातृ पितृ छाया परिसर डारीडीहा में ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन समिति अध्यक्ष जय प्रकाश गोस्वामी के संयोजन में आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि अमर शहीदों के त्याग, बलिदान का फल है कि आजाद भारत की गणतंत्र यात्रा ने 7 दशक पूर्ण कर लिये। अमर शहीदों के सपनों को साकार करना हम सबकी जिम्मेदारी है। भारतीय गणतंत्र अपनी विविधता में निरन्तर चुनौतियों के बीच विकसित हो रहा है।
वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये कहा कि हमे अमर बलिदानियों को सदैव याद रखना होगा। भारतीय गणतंत्र का दायित्व है कि हम उनके अध्ूारे स्वप्न को साकार करें। कार्यक्रम का संचालन करते हुये वरिष्ठ कवि डॉ. रामकृष्ण लाल जगमग ने रचनाओं के माध्यम से शहीदों को नमन् किया। इस अवसर पर सत्येन्द्रनाथ मतवाला ने जय प्रकाश गोस्वामी को ‘पूर्वान्चल रत्न’ से सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्रम्हदेव यादव ‘देवा’ राम प्रकाश ‘मोदू चौधरी’ अशोक शुक्ल, रमेश गिरी, कैलाशनाथ दूबे, डा. नवीन श्रीवास्तव, वीरेन्द्र मिश्र, निर्मल सिंह, शिवेन्द्र सिंह, मो. अनीस, विवेक गिरोत्रा, विवेक मिश्र, विजय प्रकाश गोस्वामी, आजादपुरी, मनोज श्रीवास्तव, लल्लू आरसी, एस.एन. शुक्ल, सन्तोष पाल, डा. आर.पी. सिंह, डा. अश्विनी सिंह, डा. अनिल चौधरी, डा. डी.के. गुप्ता, हरिशंकर उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।