Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

रोड शो, पद यात्रा, साइकिल, बाईक, वाहन रैली तथा जुलूस 11 फरवरी तक प्रतिबन्धित

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में रोड शो, पद यात्रा, साइकिल, बाईक, वाहन रैली तथा जुलूस 11 फरवरी तक प्रतिबन्धित रहेंगे। उन्होने बताया कि डोर-टू-डोर कैम्पेन में 20 व्यक्ति (सुरक्षा कर्मियों को छोड़कर) जा सकेंगे।
उन्होेने बताया कि आयोग द्वारा राजनैतिक दलों से कोविड अनुरूप व्यवहार एवं निर्वाचन संबंधी समस्त गतिविधि के दौरान आदर्श आचार संहिता के निर्देशों का अनुपालन करने की अपेक्षा की गयी है। उन्होने बताया कि राजनैतिक दलो एवं चुनाव लड़ने वाले अधिकतम 1000 व्यक्ति खुले मैदान में अथवा हाल के क्षमता की 50 प्रतिशत की अनुमन्य सीमा के अन्तर्गत इनडोर मीटिंग कर सकेंगें। उन्होने बताया है कि खुली जगह मंे कोविड मानक का अनुसरण करते हुए जगह की क्षमता का 50 प्रतिशत अथवा 500 व्यक्ति अथवा राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा नियत सीमा, जो कम हो, के साथ इनडोर मीटिंग किया जा सकता है।
उन्होने बताया कि जिले में खुले मैदानों का चिन्हॉकन कर दिया गया है। राजनैतिक दल इन मैदानों में प्रचार-प्रसार करने हेतु संबंधित उप जिलाधिकारी/रिर्टनिंग आफिसर को आवेदन पत्र दे सकेंगे।