सेरेब्रल पाल्सी पीड़ित जान्ह्वी को फिजियोथैरेपी से मिली नयी जिन्दगी
− सेरेब्रल पाल्सी में दवा से अधिक कारगर है फिजियोथैरेपी
कबीर बस्ती न्यूजः
संतकबीरनगर: सेरेब्रल पाल्सी ( आंशिक दिव्यांगता ) के इलाज में दवा के साथ फिजियोथैरेपी की अहम भूमिका है। अगर समय से पहचान करके शुरुआती दौर में ही इस प्रकार के बच्चों का इलाज कर दिया जाय तो वह पूरी तरह से स्वस्थ होकर सामान्य बच्चों के जैसा व्यवहार शुरु कर देते हैं।
क्या है सेरेब्रल पाल्सी
क्या हैं इसके कारण
क्या हैं इसके लक्षण
बच्चा पैदा होने के समय अगर रोए न तो इस बात की पर्याप्त संभावना है कि वह सेरेब्रल पाल्सी का शिकार हो गया है। यही नहीं उसे पीलिया भी हो गया हो तो उसकी गतिविधियों पर ध्यान देने की आवाश्यकता होती है। बच्चे 6 माह का होने के बाद भी सामान्य रुप से करवट न ले पा रहा हो, या फिर लार अधिक मात्रा में टपक रही हो। साल भर का होने के बाद भी ख़डे होने में परेशानी हो तो उसे चिकित्सक से अवश्य दिखा लेना चाहिए। समय के साथ यह गंभीर रुप ले लेता है।