गाजियाबाद: यूपी की राजनीति में लगातार शब्दों की गिरावट, अपशब्दों पर उतरे नेता
बीजेपी और AIMIM प्रत्याशियों में जुबानी जंग तेज
कबीर बस्ती न्यूजः
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश की राजनीति में लगातार शब्दों की गिरावट आ रही है। अब मां का दूध, औकात और घर तक पीटने की भाषा नेता आपस में कहने लगे हैं। मामला शुरू हुआ असदुद्दीन ओवैसी की लोनी विधानसभा में रैली रद्द होने के चलते। ओवैसी रैली में नहीं आए तो भारतीय जनता पार्टी के सत्ताधारी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा की ओवैसी की कोई औकात नहीं जो यहां तक आ जाए मैं उसे हैदराबाद तक मारूंगा। इस पर छिजारसी जहां ओवैसी पर हमला हुआ था उस क्षेत्र धौलाना विधानसभा से ओवैसी की पार्टी के प्रत्याशी आरिफ अली एक कदम और बढ़ गए उन्होंने कह दिया कि किसी की मां ने इतना दूध नहीं पिलाया है जो ओवैसी के कार्यक्रम को रोक सके। धौलाना विधानसभा से एआईएमआईएम के प्रत्याशी एवं प्रदेश सचिव हाजी आरिफ ने लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को जवाब देते हुए कहा कि उसकी मां ने दूध नहीं पिलाया जो ओवैसी की रैली को रोक सके।