Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

मतदाता जागरूकता के लिए 12 फरवरी को अमहट घाट पर दीपोत्सव, रंगोली एवं महाआरती का आयोजन

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती : मतदाता जागरूकता के लिए 12 फरवरी शनिवार को अमहट घाट पर दीपोत्सव, रंगोली एवं महाआरती का आयोजन किया जायेंगा। उक्त जानकारी जिला मजिस्टेªट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दी है। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होने आगामी विधानसभा चुनाव में 03 मार्च को शतप्रतिशत मतदान कराने के लिए लोगों से अपील किया है। कलेक्टेªट सभागार में सिविल सोसाईटी, स्वयं सेवी संस्था, इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन, होटल, रेस्टरा, उद्यमियों, व्यापारियों, ईट-भट्ठा मालिक, केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसियएशन, पट्रोलियम एसोसिएशन, टेण्ट हाउस एसोसिएशन, टम्पों एवं टैक्सी एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके उन्होने अपेक्षा किया कि आगामी 28 फरवरी तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके मतदाता जागरूकता को बढावा दें।
उन्होने बताया कि पिछले चुनाव में नगर क्षेत्र में मतदान प्रतिशत काफी कम रहा है। इसको बढाने के लिए पूरे नगर पालिका क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत आज स्वीप आईकान डा. श्रेया द्वारा मलिन बस्ती में जाकर मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम किया गया। इसमें सभी का सहयोग आवश्यक है।
उन्होने कहा कि 12 फरवरी को 04.00 बजे से अमहट घाट पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसमें मतदान संबंधी चित्र उकेरे जायेगे। इसमें विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जायेंगा। इसके पश्चात् चित्रांश क्लब, संस्कार भारती, कायस्थ सेवा ट्रस्ट, चित्रगुप्त समिति, इन्हरव्हील, हेरीसखी, रोटरी क्लब, बस्ती विकास समिति तथा अन्य संस्थाओं द्वारा दीपोत्सव का आयोजन किया जायेंगा। विभिन्न स्कूल, कालेज, सस्था के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा तथा महाआरती का आयोजन किया जायेंगा।
उन्होने बताया कि 20 फरवरी को स्व0 शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में मतदाता जागरूकता मेला आयोजित किया जायेंगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, मानव श्रंखला बनायी जायेंगी तथा पतंग प्रतियोगिता एंव पाककला प्रतियोगिता होगी। उन्होने अपेक्षा किया कि मतदाता जागरूकता से संबंधित पतंगे तैयार कर उडायी जाय। इसके अलावा वहॉ पर पाककला प्रतियोगिता में केक, मिठायी पर मतदाता जागरूकता पर चित्र बनाये जाय। यहॉ पर स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा फुडस्टाल लगाये जायेंगे, जिसमें वहॉ आने वाले लोगों को खाने के सामान मिल सकेंगे।
उन्होेने बताया कि मतदाता मशाल रैली का आयेाजन प्रतिदिन किया जायेंगा। इसके अन्तर्गत कलेक्टेªट से मशाल के साथ कैण्डिल मार्च निकाला जायेंगा, जो नगर पालिका क्षेत्र के सभी 25 वार्ड में जायेंगा। जिलाधिकारी ने इस सभी कार्यक्रमों में स्वयं सेवी संस्थाओं, संभ्रान्त नागरिको से सहयोग की अपील किया है।
बैठक का संचालन डीडीओ/स्वीप प्रभारी अजीत श्रीवास्तव ने किया। बैठक में सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, स्वीप आईकान डा. श्रेया, आशीष श्रीवास्तव, आईएमए अध्यक्ष डा. अनिल श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव, सत्या पाण्डेय, डीआईओएस डी.एस. यादव, सावित्री देवी, ईओ नगर पालिका अशिलेश त्रिपाठी, डीपीआरओ एसएस सिंह तथा सभी खण्ड विकास अधिकारी एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।