Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

मतदाता जागरूकता हेतु बैनर और होर्डिंग से सजाए जाऐंगे नगर पालिका के प्रमुख चौराहे

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती: जिले के 08 व्यापार मण्डल संगठनों द्वारा नगर पालिका के प्रमुख चौराहों को मतदाता जागरूकता हेतु सजाया जायेंगा। अधिक से अधिक मतदान हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए बैनर और होर्डिंग लगवाया जायेंगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दिया है। वे कलेक्टेªट सभागार में  उद्योग व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों के साथ मतदाता जागरूकता के संबंध में आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रही थी। उन्होने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल सभी सदस्य लोकतंत्र प्रहरी के रूप में जाने जायेंगे। उन्होने कहा कि जो प्रतिष्ठान बैनर, होर्डिंग लगवाते है वे बैनर, होर्डिंग में नीचे अपने प्रतिष्ठान का उल्लेख कर सकते है।
उन्होने व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों से अपील किया कि 12 फरवरी को अमहट  घाट पर दीपोत्सव, 20 फरवरी को स्पोर्ट स्टेडियम में मतदाता जागरूकता मेला तथा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड में प्रतिदिन आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम जैसे-मशाल जुलूस, कैण्डिल मार्च, स्कूटी रैली, दिव्यांगजन ट्राइसाईकिल रैली में बढ-चढ कर हिस्सा ले तथा आवश्यक सहयोग करें।
उन्होने ईओ नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी को निर्देशित किया कि तिथिवार कार्यक्रम का रोस्टर जारी करके व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त करें। 20 फरवरी को शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले मतदाता जागरूकता मेला में उद्यमीगण मतदाता को प्रेरित करने वाले स्टाल लगाकर अपनी नयी तकनीक से आगन्तुको में संदेश प्रेषित करने का कार्य करें। अपने प्रतिष्ठान/दुकान पर 03 मार्च को होने वाले मतदान के लिए स्टीकर, बैनर, पोस्टर तथा साज-सज्जा के माध्यम से ग्राहको में संदेश देने का प्रयत्न करें, जिससे नगरीय क्षेत्र के मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सकें।
उन्होने कहा कि व्यापार मण्डल द्वारा आयोजित कार्यक्रम को एक कमेटी के द्वारा निरीक्षण किया जायेंगा और जो प्रतिष्ठान मतदाता जागरूकता की आकर्षक झाकी प्रस्तुत करेंगा, उसको सम्मानित भी किया जायेंगा। उन्होने कहा कि सभी मिठाई विक्रता मिठाई के डब्बो पर मतदाता जागरूकता का स्टीकर लगाये। दुकान, बाजार, चौराहो की साज-सज्जा करें।
उन्होेने बताया कि मतदाता जागरूकता के संबंध में सेल्फी प्रतियोगिता आयोजित की गयी है। इसमें कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। इसके लिए उसे शार्ट वीडियों, गु्रप सेल्फी या सिंगिल सेल्फी लेकर @dmbasti  ट्विटर एकाउण्ट पर पोस्ट करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, स्वीप आईकान डा. श्रेया, आशीष श्रीवास्तव, हरिश्चन्द्र  शुक्ला, जयेश सिंह मुन्ना, सत्या पाण्डेय, अजय सिंह, एआरटीओ अरूण प्रकाश चौबे, डीएसओ सत्यवीर सिंह, उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश पासवान तथा उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।