डीएम ने किया मतगणना स्थल मण्डी समिति का निरीक्षण लिया पॉचों विधानसभाओं की मतगणना तैयारियों का जायजा
कबीर बस्ती न्यूजः
बस्ती: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने मतगणना स्थल मण्डी समिति का निरीक्षण किया तथा वहॉ पर पॉचों विधानसभाओं की मतगणना तैयारियों का जायजा लिया। उन्होने पालिटेक्निक परिसर में जाकर प्रत्याशी एवं उनके एजेण्ट के वाहन पार्किंग स्थल का जायजा लिया। उन्होने निर्देश दिया कि पालिटेक्निक और मण्डी समिति के बीच टूटी दीवार के स्थान पर मजबूत बैरिकेडिंग करके सुरक्षित किया जायेंगा।
उन्होने विधानसभा हर्रैया, कप्तानगंज, रूधौली, बस्ती सदर एवं महादेवा के मतगणना पांडाल का निरीक्षण किया। उन्होने निर्देश दिया है कि मतगणना कार्मिको के साथ-साथ अन्य कार्यो के लिए भी समुचित संख्या में कर्मचारी तैनात करें। सभी कर्मचारियों को ड्यिूटी पास जारी किया जाय। मतगणना के दौरान स्ट्रांग रूम से ईवीएम का कंट्रोल यूनिट मतगणना पांडाल मे लाने तथा वापस ले जाने, इनको पुनः सील करने आदि कार्यो के लिए अलग से कर्मचारी तैनात किए जाय। मतगणना डाटा पोर्टल पर अपलोड करने के लिए कम्प्यूटर आपरेटर तैनात किए जायेंगे।
उन्होने बताया कि डाकमत पत्र कलेक्टेªट स्थित कोषागार में रखे गये है। 10 मार्च को वहॉ से प्रातः 07.00 बजे उन्हें निकालकर मण्डी में प्रत्येक आर.ओ. टेबल पर वाहन से पहुॅचाया जायेंगा। इस दौरान प्रत्याशी के एजेण्ट भी टेªजरी में तथा मण्डी में उपस्थित रह सकते है। एडीएम ने बताया कि इसकी सूचना सभी प्रत्याशियों को संबंधित आर.ओ. द्वारा दी जा रही है।
अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार मिश्र ने बताया कि मण्डी समिति के तीनों गेट पर पर्याप्त पुलिस बल लगाया जायेंगा, जो प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों की समुचित जॉच करेंगे। उन्होने बताया कि टेलीफोन, इंटरनेट, खान-पान एवं अन्य व्यवस्थाओं में लगे सभी कर्मचारियों को पास जारी किए जायेंगे। उन्होने बताया कि मीडिया मतगणना केन्द्र में पॉच जिला स्तरीय अधिकारियों को अलग से ड्यिूटी लगायी गयी है, जो पत्रकारों को बारी-बारी से मतगणना का निरीक्षण करायेंगे तथा समय-समय पर उन्हें अद्यतन रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे। उन्होने बताया कि मण्डी परिषद स्थित सभी शौचालय सक्रिय रखें जायेंगे। इसके अलावा मोबाइल ट्वालेट भी लगाये जायेंगे।
उन्होने बताया कि प्रत्येक विधानसभा मतगणना पांडाल में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक उपस्थित रहेंगे, जिनके पर्यवेक्षण मंे समस्त मतगणना कार्य सम्पन्न कराया जायेंगा। प्रत्याशी या उनके एजेण्ट संबंधित प्रेक्षक अथवा रिटर्निंग आफिसर से अपनी समस्या दर्ज करा सकेंगे। मतगणना के दौरान आरक्षित मतगणना कार्मिक भी तैनात किए जायेंगे, जो आवश्यकतानुसार मतगणना कार्य में लगाये जायेंगे। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर सूरज यादव उपस्थित रहें।