Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

आजमगढ़: नानी और नातिन की नृशंस हत्या से सहमा इलाका, सोते समय गला रेतकर उतारा मौत के घाट

कबीर बस्ती न्यूजः

आजमगढ़: गुवांई गांव में बंद घर में नानी और नातिन का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी व पुलिस अधीक्षक डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम ने बड़ी बारीकी से जांच की। बताया जा रहा है कि धारदार हथियार से नानी और नातिन की गला रेतकर हत्या की गई है। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।

जानकारी मुताबिक दीदारगंज थाना क्षेत्र के गुवांई गांव में एक घर में 55 वर्षीय लीलावती गुप्ता पत्नी उमाशंकर गुप्ता व अहरौला गांव निवासी उनकी 12 वर्षीय नातिन आंचल गुप्ता रहती थीं। स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार देर शाम उन्हें घर के बाहर देखा गया था।

घर का दरवाजा अंदर से था बंद-
खाना खाने के बाद वह सोने के लिए घर में चले गए। सुबह पड़ोस की एक महिला कुछ सामान लेने के लिए लीलावती के घर गई तो दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा खटखटाने के बाद भी नहीं खुला। महिला को शक हुआ तो उसने पूर्व प्रधान महेंद्र मौर्या को बुलाया और ग्रामीणों की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। घर में नानी और नातिन का लहूलुहान शव मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई। डबल हत्या की सूचना मिलते ही डीआईजी अखिलेश कुमार और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य समेत अन्य पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे।

वहीं डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर लगातार मामले की छानबीन कर घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। अभी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोहरे हत्याकांड लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। एसपी बोले- परिचित ने दिया वारदात को अंजाम, दोषी को हम नहीं बख्शेंगे। 
एसपी अनुराग आर्य ने कहा कि  गुवांई गांव में एक मकान में नानी और नातिन का शव बरामद हुआ है। दोनों की हत्या की गई है। प्रथम दृष्टया जांच में मालूम पड़ रहा कि कोई परिचित व्यक्ति ही घर में था। जिसने इस वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना को अंजाम रात 12 बजे के बाद एवं सुबह चार बजे के पहले दिया गया है। हम घटना की छानबीन करा रहे हैं। दोषियों को हम नहीं बख्शेंगे।