Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

जागरूकता गोष्ठी में दिया जानकारी, रोटरी क्लब ग्रेटर चला रहा है अभियान

दस्तक अभियान, मातृ शिशु सुरक्षा पर परिचर्चा

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती। रोटरी क्लब ग्रेटर बस्ती द्वारा गुरूवार को डा. वी.के. वर्मा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस बसुआपार में संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु जागरूकता कार्यक्रम तथा परिचर्चा का आयोजन किया गया।
संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान के बारे में जिला मलेरिया अधिकारी आई.एम. अंसारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि दस्तक अभियान की कड़ी में घर-घर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस दिशा में सामाजिक संगठनों को भी आगे आकर सहयोग करना चाहिये।
मातृ शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु जागरूकता कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. फकरेयार  हुसेन ने कहा कि माता का दूध बच्चों के लिये सर्वोत्तम है। मातायें  अपना दूध बच्चों को अवश्य पिलायें, इससे बच्चे निरोग रहते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये रोटरी क्लब ग्रेटर के उपाध्यक्ष एवं जिला आयुष चिकित्साधिकारी डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है। लोगों को साफ-सफाई  पर विशेष ध्यान देना चाहिये। अपने आस पास के क्षेत्रों में भी स्वच्छता के लिये निजी स्तर पर अभियान चलायें।
रोटरी क्लब ग्रेटर बस्ती के अध्यक्ष एल.के. पाण्डेय ने कहा कि क्लब की ओर से जागरूकता के अनेक कार्यक्रम समय-समय पर चलाये जाते हैं। विशेषकर स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सर्वाधिक कार्य करने के साथ ही केन्द्र और राज्य सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सहभागिता की जा रही है।
डा. वी.के. वर्मा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस की प्रवक्ता अंशिता गुप्ता ने कहा कि स्तन पान अति आवश्यक है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राचार्य पवन गुप्ता, विशाल मौर्य, घनश्याम यादव, आकाश मौर्य, विनोद चौधरी, शिवा उपाध्याय, ओपी वर्मा, वीरेन्द्र वर्मा, विनोद  चौधरी के साथ ही अनेक मेडिकल छात्र और रोटरेयिन मुनुरूद्दीन , अच्युत अग्रवाल आदि शामिल रहे।