सत्र 2022-23 जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 30 अप्रैल को
कबीर बस्ती न्यूज:
बस्ती: सत्र 2022-23 जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा, 2022 में कक्षा 6 के नामांकन के लिए दिनांक 30 अप्रैल 2022 को जिले के विभिन्न 17 केन्द्रों पर चयन परीक्षा आयोजित होनी है। उक्त जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य योगेन्द्र भक्त ने दी है। उन्होने बताया कि इस परीक्षा में कुल 04 विकास खण्डों के 05 परीक्षा केन्द्रों मे जिला विद्यालय निरीक्षक, बस्ती द्वारा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन तथा डी0एल0एड0 परीक्षाओं के कारण परिवर्तन किया गया है।
उन्होने बताया कि पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्र के स्थान पर विकास खण्ड/कोड/नव निर्धारित परीक्षा केन्द्र साउघाट/09/महाजन उ0मा0वि0, बस्ती, बस्ती/10/कृषक इण्टर कालेज बेलाड़ी, बस्ती एवं बस्ती/10/जनता शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज ओड़वारा, बस्ती, बनकटी/11/ओमिनी इण्टरनेशनल स्कूल, फुटहिया चौराहा, बस्ती तथा दुबौलिया/14/सेन्ट्रल एकेडेमी स्कूल सिविल लाइन, बस्ती परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 30.04.2022 को निर्धारित समय पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
उन्होने बताया है कि परीक्षा की अवधि पूर्वाह्न 11ः30 बजे से अपराह्न 1ः30 बजे तक है तथा परीक्षा केन्द्र पर पहुॅचने का समय पूर्वाह्न 10ः30 बजे है। परीक्षा केन्द्र पर कोविड प्रोटोकाल का पालन अभयर्थियों तथा उनके अभिभावकों द्वारा किया जाना अनिवार्य है। परीक्षा संबंधी किसी भी जानकारी अथवा समस्या (यथा प्रवेश पत्रों की त्रुटियों में सुधार हेतु) हेल्प डेस्क नम्बर्स 9612962532, 9936056773, 9026809133 से अथवा प्राचार्य से कार्यालयीय अवधि में दिनांक 27 अप्रैल 2022 तक सम्पर्क किया जा सकता है।