पंचायतीराज दिवस पर सीडीओ ने ग्राम प्रधान दूधनाथ को किया सम्मानित
गांव के सरकार की मजबूती से सबल होगा देश-डा. राजेश कुमार
कबीर बस्ती न्यूज:
बस्ती। रविवार को राष्ट्रीय पंचायती दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति ने साऊंघाट विकास खण्ड के मुजहना ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान दूधनाथ चौधरी को सम्मानित किया।
उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये सीडीओ डा. राजेश ने कहा कि गांव की सरकार जितना मजबूत होगी देश और प्रदेश उसी तेजी से विकसित होगा। अनेक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुये सीडीओ ने कहा कि ग्राम प्रधानगणों के हाथ मंे अनेक अधिकार और अवसर है। मनरेगा के द्वारा विकास कार्यो में तेजी लाने के साथ ही वे अनेक क्षेत्रों में उदाहरण बनकर उभर सकते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी रमेश दत्त मिश्र और संचालन मुक्तेश्वर यादव ने किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सम्बोधन सुनाया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख अभिषेक कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी शिवशंकर सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सी.पी. चौधरी, राजवंत यादव प्रधान परसा हज्जाम, सुभाष चौधरी अध्यक्ष प्रधान संघ , अमर दिवाकर, यशपाल यादव सद्दाम हुसैन सचिव चंद्रशेखर के साथ ही अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।