संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ
कबीर बस्ती न्यूज:
बस्ती। विकासखण्ड हर्रैया के ग्राम तिनौता में भव्य श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ वेदी पूजन, भागवत स्थापना पूजा, भगवती जी का पाठ, यजमान द्वारा संकल्प आदि कार्यक्रम विद्वान आचार्यें द्वारा सम्पन्न कराया गया। प्रथम दिन का समस्त कार्यक्रम पण्डित राम प्रसाद मिश्र द्वारा सम्पन्न कराया गया।
संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य प्रेम शंकर ओझा द्वारा बताया गया कि कथा 1 जून से प्रारम्भ होकर 9 जून तक चलेगी। उन्होंने बताया कि श्री अयोध्या धाम के सुप्रसिद्ध श्री राधेश्याम शास्त्री जी महाराज के श्री मुख से संगीतमयी कथा 2 जून गुरुवार से प्रारम्भ होकर 8 जून दिन बुधवार तक चलेगी। प्रमुख कथा जिसमें श्रीकृष्ण जन्म कथा का आयोजन 5 जून दिन रविवार और श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह की कथा 7 जून दिन मंगलवार को रहेगी और 9 जून दिन गुरुवार को पूर्णाहुति होगी। कार्यक्रम के मुख्य यजमान श्रीमती सूरसती देवी, श्री लक्ष्मी कान्त ओझा और श्रीमती सूर्यमती देवी , श्री विष्णु कान्त ओझा हैं।
इस दौरान अम्बिका प्रसाद ओझा, माधव दास ओझा, शिव बहादुर ओझा, उमाकान्त त्रिपाठी, प्रभाकर रंजन,सुधाकर, जगदम्बा प्रसाद, कृपाशंकर, रवीश, बब्बू, उत्तम आदि उपस्थित रहे।