Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने किया मेडिकल कालेज, कैली का औचक निरीक्षण

गंदगी, पेयजल संकट, बाहर की मंहगी दवा लिखे जाने पर लगायी फटकार
व्यवस्था सुधारने का निर्देश, कहा आवश्यकता बताइये, प्रयास मैं करूंगा

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती। सदर विधायक एवं समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने गुरूवार को महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कालेज, एवं कैली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने मरीजों से वार्डो में पहुंचकर हाल चाल पूंछा। पता चला कि अधिकांश दवायें बाहर की लिखी जा रही है और जीवन रक्षक दवाओं का अभाव है, लोग मजबूरी में बाहर की मंहगी दवायें खरीद रहे हैं। यही नहीं पेयजल का संकट बना हुआ है, वाटर कूलर नहीं चल रहे हैं और नालियां जाम है, मेडिकल कालेज और कैली में साफ-सफाई  की स्थिति दयनीय है, शौचालयों में भारी गंदगी है। भीषण गर्मी में मरीजों और उनके परिजनों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
विधायक महेन्द्रनाथ ने मेडिकल कालेज के  प्राचार्य डा. मनोज कुमार से फोन पर वार्ता कर समस्याओं की जानकारी दिया। कहा कि मेडिकल कालेज और कैली की व्यवस्था में तत्काल सुधार कराया जाय। जिन चीजों की आवश्यकता हो शासन से मांग की जाय और सम्बंधित पत्र उन्हें भी उपलब्ध कराया जाय जिससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके। कहा कि डाक्टर समय से बैठे। मेडिकल कालेज और कैली में हृदयरोग, न्यूरो विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती सुनिश्चित करने के लिये वे स्वयं पहल करेंगे। विधायक महेन्द्रनाथ ने कहा कि मरीजों की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का मानदेय भुगतान सुनिश्चित कराया जाय। नर्स एवं संविदा स्वास्थ्य कर्मियों, वार्ड व्वाय आदि को पिछले 6 माह से मानदेय न दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण और चिन्ताजनक है।
निरीक्षण के दौरान विधायक महेन्द्रनाथ यादव के साथ अरविन्द सोनकर, रामचन्दर यादव, अखिलेश यादव, शैलेन्द्र दूबे आदि शामिल रहे।