महिलाए संकल्प ले कि स्वयं को आत्मनिर्भर बनायेगी तभी हासिल होंगा नारीशक्ति मिशन का लक्ष्य: विजयलक्ष्मी
कबीर बस्ती न्यूज:
बस्ती: प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री/प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्या तथा राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विजयलक्ष्मी गौतम ने सोनूपार चौराहे पर आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनसभा में शामिल सभी महिलाए संकल्प ले कि हम स्वयं को आत्मनिर्भर बनायेगी, तभी नारीशक्ति मिशन का लक्ष्य हासिल होंगा। उन्होने कहा कि सरकार ने बेटिया पढें और आगे बढें मातृ शक्तिया स्वावलम्बी तथा निर्भीक हो, इस दिशा में सराहनीय कार्य किया है।
राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि गरीबजन कल्याण योजना प्रदेश में संचालित है। मुख्यमंत्री के निर्देशन में लोक कल्याणकारी योजनाओं में यथा पीएम किसान सम्मान निधि, मुफ्त राशन, उज्ज्वला कनेक्शन, कन्या सुमंगल योजना, बालिका समृद्धि, किशोरी पोषण योजना से जनता लाभान्वित हो रही है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक घर में मॉ-बहनों के लिए इज्जत घर का तोहफा सरकार ने प्रदान किया है। आचार्य शुक्ल की धरती बस्ती विकास के मामले में अलग पहचान बना चुकी है।
कार्यक्रम को सांसद हरीश द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक हर्रैया अजय सिंह, एमएलसी सुभाष यदुवंश, जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल, अशोक सिंह ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन विवेकानन्द मिश्र ने किया। इस अवसर पर सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, दयाराम चौधरी, चन्द्रप्रकाश शुक्ल, यशकान्त सिंह, सदर ब्लाक प्रमुख/आयोजक राकेश श्रीवास्तव, योगेन्द्र सिंह, दुष्यन्त विक्रम सिंह, जटाशंकर शुक्ल, के.के. दुबे, अनिल दुबे, जगदीश शुक्ल, अभिषेक कुमार, भोला निषाद सहित अन्य प्रतिनिधि व लाभार्थीगण उपस्थित रहें।