Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

बैंको को अधिक से अधिक लोन वितरण करके ऋण जमा अनुपात रेशियों बढाने का निर्देश

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती:  जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बैंको को अधिक से अधिक लोन वितरण करके ऋण जमा अनुपात (सीडी) रेशियों बढाने का निर्देश दिया है। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि माइक्रोंलोन नही दिया जा रहा है और बड़े लोन के आवेदक कम है, जिसके कारण जिले का सीडी रेशियों खराब हो रहा है। 30 जून तक सीडी रेशियों 44.30 प्रतिशत है, जो आरबीआई के निर्देशानुसार 60 से कम है। इस संबंध में उन्होने भारतीय स्टेट बैंक, सेण्ट्रल बैंक आफ इण्डिया, इण्डियन ओवर सीज बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, बड़ौदा यू.पी. बैंक प्रतिनिधियों से स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया है।
समीक्षा में उन्होने पाया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रथम त्रैमास में 70040 नये तथा 113318 रिनिवल कुल 183758 लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक 36020 के.सी.सी. बना है, जो मात्र 19.6 प्रतिशत है। वार्षिक ऋण योजनान्तर्गत कुल लक्ष्य रू0 283201 लाख के सापेक्ष रू0 57698 लाख की उपलब्धि रही, जो मात्र 20.37 प्रतिशत है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिले के सर्वांगीण विकास के लिए प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों को अधिक से अधिक ऋण दें।
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में ऋण का वितरण काफी कम है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में 51 लक्ष्य के सापेक्ष कोई ऋण वितरित नही किया गया है। इस योजना में खादी ग्रामोद्योग द्वारा प्रेषित आवेदन पत्रों में केवल 09 को ऋण वितरित किया गया है। ओडीओपी योजना में 24 के सापेक्ष कोई ऋण वितरित नही है।  पीएम स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि योजना में 51 को प्रथम, 62 को द्वितीय ऋण वितरण का फार्म लम्बित है।
अपर जिलाधिकारी अभय कुमार मिश्र ने बैंको से अनुरोध किया कि वे बकाये की वसूली में तेजी लाने के लिए संबंधित तहसीलों से सम्पर्क करे तथा आरसी का मिलान करा लें। उन्होने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना में शासन द्वारा प्रथम किश्त न दिये जाने के बावजूद सेकेण्ड किश्त 20 हजार रूपये ऋण देने की अनुमति प्रदान कर दिया है। बैंक तद्नुसान ऋण वितरित कर सकते है।
भारतीय स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबंधक मनीष उप्पल ने बताया कि प्रधानमंत्री जनधन योजना में 961872, प्रधानमंत्री जीवनज्योति बीमा योजना में 97649, प्रधानमत्री सुरक्षा बीमा योजना में 482045 तथा अटल पेंशन योजना में 73083 लोगों को आच्छादित किया गया है। बैठक का संचालन लीड बैंक मैनेजर अविनाश चन्द्रा ने किया। इसमें उपायुक्त एनआरएलएम रामदुलार, संदीप वर्मा, कृषि अधिकारी मनीष सिंह, नाबार्ड के मनीष कुमार, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी पी.एन. सिंह, जिला सहकारी बैंक के पी.पी. गौतम, प्रवेश मिश्रा, रवि कुमार, जयन्त कुमार, राहुल कुमार, प्रभात जोशी, मो0 दानिश, धीरेन्द्र प्रताप, संदीप यादव, विभागीय अधिकारी तथा बैंको के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।