जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय डिलिया का किया औचक निरीक्षण
कबीर बस्ती न्यूजः
बस्ती : जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय डिलिया का औचक निरीक्षण किया। इस विद्यालय में 100 छात्राओं का रजिस्टेªशन है परन्तु निरीक्षण के दौरान 65 छात्राए ही उपस्थित रही। शिक्षा की गुणवत्ता परखने के लिए उन्होने एक बालिका से पुस्तक पढवाया, दूसरी छात्रा से पहाड़ा पूछा तथा ब्लैकबोर्ड पर लिखने को कहा।
उन्होने निरीक्षण में पाया कि शौचालय मंे पानी नही आ रहा है, इसको ठीक कराये जाने के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया है। विद्यालय में रंगाई-पुताई का कार्य चल रहा था। उन्होने वार्डेन को खिड़की, दरवाजे की मरम्मत करवाने का निर्देश दिया और कहा कि छात्राओं को चाक, साबुन बनाने के लिए सिखाया जाय। उन्होने कहा कि विद्यालय मंें पोषण वाटिका शीघ्र ही बनवाये ताकि छात्राओं को ताजी सब्जिया मिल सके।
उन्होने विद्यालय के किचन का निरीक्षण किया तथा वहॉ रखे तेल, मसाले, दाल, चावल एवं अन्य सामग्री को देखा। उन्होने निर्देश दिया कि छात्राओं को ब्रांडेड कम्पनी का ही खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी जाय। उन्होने कहा कि जिले के सभी कस्तूबा गॉधी बालिका विद्यालय के निरीक्षण के लिए महिला अधिकारियों की तैनाती की गयी है। विद्यालयों में संसाधनों की कमी को शीघ्र ही दूर किया जायेंगा। उन्होने निर्देश दिया कि वार्डेन एंव सभी टीचर रात में भी विद्यालय में रूककर छात्राओं के पठन-पाठन में सहयोग करें।