सामाजिक एकजुटता से नियंत्रित होगा भ्रष्टाचार- बी.के. श्रीवास्तव
कबीर बस्ती न्यूजः
बस्ती । रविवार को राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन की बैठक जिलाध्यक्ष प्रशान्त श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बड़े बन स्थित एक होटल में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के विस्तार, गतिविधियों, कार्यक्रमों की रूप रेखा पर विचार किया।
मुख्य अतिथि स्टेट एडवाइजरी सेक्रेटरी बी.के. श्रीवास्तव ने कहा कि भ्रष्टाचार देश की मुख्य समस्या बन चुका है। संगठन के पास जो शिकायतें आती है प्रयास किया जाता है कि पीड़ित पक्ष का हर संभव सहयोग किया जाय। कहा कि भ्रष्टाचार केवल सरकार के प्रयास से नहीं रूकने वाला, हमें सामूहिक उत्तरदायित्व का परिचय देना होगा। उन्होने इस दिशा में संगठन की सक्रियता पर जोर दिया।
बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष हनुमान पाठक, अनिल यादव, संजय गुप्ता, विजय यादव, राकेश तिवारी, नीतेश श्रीवास्तव, सौरभ सिन्हा, अखिलेश त्रिपाठी, सुनील कुमार गुप्ता, राजीव श्रीवास्तव, मनीष मिश्र, सच्चिदानन्द उपाध्याय, अभिषेक श्रीवास्तव, सुजीत कुमार चौधरी, दिनेश श्रीवास्तव, राजकुमार श्रीवास्तव, सन्तोष त्रिपाठी, अद्या प्रसाद, देवेन्द्र यादव, उज्जवल श्रीवास्तव, विनय कुमार, वीरेन्द्र कुमार, पवन कुमार श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।