Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

अपने को एकाग्र करते हुए लक्ष्य पर ध्यान व लक्ष्य को हासिल कर परिणाम दें: डीआईजी

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती: अपने को एकाग्र करते हुए लक्ष्य पर ध्यान दें। लक्ष्य को हासिल कर परिणाम दें। परिणाम के सहारे स्वयं, परिवार, राज्य व देश का विकास करें। अपनी प्रतिभा के बल लोगों के चहते बनें और सभी का नाम रोशन करें। आने वाला समय आपका है, इसका अच्छे तरीके से उपयोग करते हुए अपनी पहचान बनावें। यह बातें पुलिस उप महानिरीक्षक बस्ती रेंज राम कृष्ण भारद्वाज ने कही। वह श्रीमती कृष्ण कुमारी पाण्डेय गल्र्स इंटर कालेज बस्ती में बतौर मुख्य अतिथि छात्राओं को संबोधित कर रहे थे।
मुख्य अतिथि डीआइजी बस्ती रेंज श्री भारद्वाज के साथ विद्यालय प्रबंधक बिन्दवासिनी पांडेय, उप प्रबंधक डाॅ. राकेश कुमार पांडेय, अध्यक्ष गणेश प्रसाद पांडेय, पांडेय इंटर कालेज प्रबंधक अजय कुमार पांडेय ने दीप प्रज्ज्वल व विद्यालय संस्थापिका श्रीमती कृष्ण कुमारी पांडेय समेत अन्य के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। प्रबंधक बिन्दवासिनी पांडेय ने माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह दिया। उप प्रबंधक डाॅ. राकेश कुमार पांडेय ने स्वगात भाषण व विद्यालय संक्षिप्त इतिहास व प्रधानाचार्या दीपमाला पांडेय ने अभिनंदन पत्र प्रस्तुत किया। एसकेपी के प्रबंधक अजय पांडेय ने शिक्षा के विस्तार में पाण्डेय परिवार के योगदान पर प्रकाश डाला।
विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गान किया। पंडित रामकुमार शास़्त्री व उनके सहयोगियों ने वेद पाठ व स्वस्ति वाचन किया। छात्रा नैंसी, नव्या, तान्या, रोशनी गुप्ता, आंचल तिवारी, सायमा अरशद, रुचि शर्मा, अंजू, खुशी, फैजिया, आशियाना, साक्षी, बेबी जिकरा आदि ने लोक नृत्य, लोकगीत, देशगीत, नाटक, भजन, कौव्वाली प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि ने बेस्ट छात्रा सायमा अरशद, हाईस्कूल टाॅपर अंकिता निषाद, इंटर टाॅपर शिवांगी चैधरी, गाइड मंशा कसौधन, गायिका रोशनी गुप्ता, नृत्य ऋतु पांडेय, खेल छाया, शिक्षिका अनीता पांडेय, दिनेश मिश्र, भारती तिवारी, कुसुमलता मिश्रा, संजय कुमार पांडेय को सम्मानित किया। प्रदीप पांडेय, कामाख्या पांडेय, शिवम पांडेय, अक्षत पांडेय, प्रधानाचार्य एसकेपी गिरजेश श्रीवास्तव, सुभाष शुक्ला, योगेश शुक्ला ने पुस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम का समापन प्रबंधक के आभार ज्ञापन से हुआ। शिक्षिका वंदना पांडेय, अनीता सिंह, पिंकी सिंह, सुमन यादव, विनय कुमार पांडेय, अमित दूबे, राम मोहन सिंह, उामेष श्रीवास्तव, विकास सिंह, धीरेन्द्र पाल, अविनाश आदि उपस्थिति रहे।