Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

प्रेस क्लब में शारदीय नवरात्रि के अष्टमी पर्व पर फलाहार कार्यक्रम सम्पन्न

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती। प्रेस क्लब बस्ती के सभागार में शारदीय नवरात्रि के अष्टमी पर्व पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी फलाहार कार्यक्रम आयोजित किया गया। मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चन्द्र पाण्डेय ने करते हुए कहा कि फलाहार के आयोजन से मन में पवित्र भावना पनपती है एवं हमें आध्यात्मिक ऊर्जा मिलती है। उन्होंने पत्रकारों से आपसी भाईचारा और समरसता बनाने की अपील करते हुए कहा कि आपस में मिलजुलकर काम करें और समाज को नई दिशा प्रदान करें।ं
वरिष्ठ पत्रकार मजहर आजाद, सहायक सूचना निदेशक प्रभाकर तिवारी, विवेक चौधरी, सरदार जगवीर सिंह, प्रेरक मिश्रा, स्कन्द शुक्ला, रामकृष्ण लाल जगमग, सिद्धेश सिन्हा, प्रेस क्लब महामंत्री महेन्द्र तिवारी ने शारदीय नवरात्रि के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों और आयोजनों से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
भजन से कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय ने कहा कि ऐसे आयोजन से भाईचारगी और आपस में प्रेम बढ़ता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम का आयोजन भव्यतापूर्वक किया जा रहा है।

इस अवसर पर अमित कुमार सिंह, चन्द्र प्रकाश शर्मा, राकेश चन्द्र श्रीवास्तव बिन्नू, वशिष्ठ कुमार पाण्डेय, विपिन बिहारी तिवारी, राजेन्द्र कुमार उपाध्याय, सर्वेश कुमार श्रीवास्तव, संजय विश्वकर्मा, सैयद जीशान हैदर रिजवी, प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, सोहन सिंह, सुरेश सिंह गौतम, दिलीप पाण्डेय, दिनेश कुमार पाण्डेय, अनुराग कुमार श्रीवास्तव, लवकुश सिंह, आशुतोष नारायण मिश्र, देवेन्द्र पाण्डेय, शिवराज सिंह, पवन पाण्डेय, दिनेश सिंह, अरूणेश श्रीवास्तव, देवेन्द्र पाण्डेय, सुदृष्टि नारायण त्रिपाठी, इमरान अली, चन्द्रभूषण श्रीवास्तव, विश्राम प्रसाद, शहंशाह आलम, अशोक श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, बृजेश कुमार शुक्ला, संदीप गोयल, अनिल कुमार श्रीवास्तव भेलखा, जयप्रकाश उपाध्याय, सुनील कुमार मिश्रा, नीरज कुमार पाण्डेय, अरूण कुमार, श्रीप्रकाश गुप्ता, जयप्रकाश गोस्वामी, तवरेज आलम, गौकरन पाण्डेय, रोहित त्रिपाठी, राहुल त्रिपाठी, राहुल पटेल, विवेक गुप्ता, पारसनाथ मोर्या, कौशल किशोर ओझा, संध्या दीक्षित, रामधीरज सिंह, नीरज वर्मा, लालू प्रसाद यादव, संजय राय, विवेक त्रिठी, सिद्धेश सिन्हा, रामसजीवन द्विवेदी, गुरू प्रसाद, अब्दुल, राहुल श्रीवास्तव, संतोष सिंह, मनमोहन श्रीवास्तव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।