छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से नहीं होगी धान खरीदी
रायपुर। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि 1 नवंबर से धान खरीदी करना संभव नहीं है। बारदाना की कमी का हवाला देते हुए मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि केंद्र सरकार से सकारात्मक रुख नहीं मिल पा रहा है। जिस वजह से धान खरीदी में देरी हो सकती है। हालांकि इस पर फैसला मंत्रिमंडल की समिति लेगी। वही नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने रविंद्र चौबे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, केंद्र सरकार पर छत्तीसगढ़ सरकार झूठा आरोप लगा रही है। सरकार बने 2 साल ही हुआ है और सरकार अभी से धान खरीदी में हापने लगी है।