Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

जिले में ग्रामीण पर्यटन नीति 2018 के अंतर्गत बनकटी ब्लाक के ग्राम शिवपुर का चयन

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती : जिले में ग्रामीण पर्यटन नीति 2018 के अंतर्गत ग्रामीण पर्यटन का प्रवेश हो गया है। इसके अन्तर्गत बनकटी ब्लाक के ग्राम शिवपुर का चयन किया गया है। इसका उद्देश्य पर्यटको को ग्रामीण परिवेश उपलब्ध कराते हुए धरा, धरोहर एवं धर्म का समन्वय प्रदर्शित करना है। साथ ही इको फ्रैण्डली टूरिज्म को बढावा देना है।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लागू ग्रामीण पर्यटन नीति 2018 के अन्तर्गत समृद्ध धरोहर वाले गॉव का चयन करके पर्यटन स्थल के रूप में विकास किया जायेंगा। इससे सामुदायिक पर्यटन को बढावा मिलेंगा। गॉव में लोग आकर धरोहर को देखेंगे तथा ग्रामीण परिवेश का लुत्फ उठायेंगे। ऐसी जगह पर लोहा, सीमेण्ट का उपयोग किये बिना मिट्टी, झाड़-फूस से मैसूर टाइल्स की तर्ज पर घर बनाया जायंेगा। आस-पास जैविक खेती करायी जायेंगी, तालाबों का सौन्दर्यीकरण कराया जायेंगा।
ग्रामीण पर्यटन को बढावा देने के लिए बनकटी ब्लाक के शिवपुर इस्टेट के शैलेन्द्र सिंह तथा उनकी पत्नी श्रीमती पूॅजा सिंह ने पहल की है। जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक में उन्होने बताया कि अपनी माता जी की यादों को सजोने के लिए शिवपुर को ‘माई मदर्स विलेज‘ उनके द्वारा विकसित किया जा रहा है। इसमें लगभग 100 साल पुरानी हवेली, खण्डहर के अलावा अन्य पर्यटन सुविधाए यथा ग्रामीण शैली के कॉटेज, वर्षाे पुराने वृक्षो का संरक्षण, नेचर वाक, आर्गेनिक खेती आदि आकर्षण का केन्द्र होंगे। उन्होने इसमें जिला प्रशासन से सहयोग करने की अपील किया।
उन्होने बताया कि गांव में वर्तमान में सम्पर्क मार्ग का अभाव है। गॉव में स्थित पोखरा पूरी तरह सूख गया है। इसको पुनर्जिवित करने तथा सौन्दर्यीकरण कराने की आवश्यकता है। मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति ने संबंधित विभागीय अधिकारी को पत्र भेजकर इस पर्यटन स्थल के विकास की कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि आगामी ग्रामीण चौपाल कार्यक्रम ग्राम शिवपुर में आयोजित किया जायेंगा ताकि स्थलीय निरीक्षण भी किया जा सकें। बैठक में शैलेन्द्र सिंह ने एक वीडियों के माध्यम से शिवपुर पर्यटन स्थल की झॉकी प्रस्तुत किया। बैठक में समिति के सदस्यगण उपस्थित रहें।