आइटीएन आनंद पटेल ने समाज को दिखाया आइना, दहेज रहित शादी कर दिया समाज को संदेश
विवाह के सैकड़ों लोग बने साक्षी
कबीर बस्ती न्यूज:
बस्ती। बस्ती शहर से सटे ग्राम बड़ेबन निवासी भृगु नाथ चौधरी के पुत्र आनंद पटेल ने बिना दहेज के शादी कर समाज को एक अच्छा संदेश दिया। वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल सैकड़ों लोग दहेज रहित विवाह बंधन के साक्षी बन कर वर वधु को अपना आशीर्वाद दिया।
रविवार कि रात आयोजित शादी समारोह में आईटीएन आनंद पटेल व ग्राम डीडौहा निवासी स्वर्गीय राम करन चौधरी कि पुत्री आराध्या पटेल ने समाज में व्याप्त दहेज रूपी दानव को दर किनार कर वैवाहिक जीवन में बंध गए। वर वधू दोनो ने अपने सफल जीवन के लिए उपस्थित सैकड़ों लोगो का आशीर्वाद पाकर धन्य हो गए।
अर्जक पद्धति से सम्पन्न हुए विवाह में आनंद एंव आराध्या ने समता का व्यवहार व आचरण करते हुए वैवाहिक जीवन को मधुर बनाने का सतत प्रयत्न तथा मानव से मानव की बराबरी वाले समाज के विकास व समृद्धि में सदेव योगदान देने का प्रति संकल्प लिया। इस मौके पर रघुनाथ पटेल, अरुणेंद्र पटेल, उमेश वर्मा, पीसीएस अधिकारी विक्रम सिंह, ई0 अमरेंद्र पटेल,प्रभाकर वर्मा, ध्रुप चंद्र चौधरी, विनोद चौधरी, डा0 अजीज आलम, सुनील चौधरी, गुलाला चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।