Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

हर माह की 15 तारीख को होगा निक्षय दिवस का आयोजन, जिले में 6100 टीबी रोगियों के नोटिफिकेशन का है लक्ष्य

– 15 तारीख को अवकाश होने पर अगले दिन मनेगा दिवस  

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती। हर माह की 15 तारीख को अब सभी जिला व ब्लॉक स्तरीय राजकीय अस्पतालों व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में निक्षय दिवस मनाया जाएगा। निजी चिकित्सकों को भी इस आयोजन में भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा टीबी रोगियों की पहचान कर उनका उपचार कराया जाना सुनिश्चित कराना है। लोगों को टीबी के प्रति जागरूक भी किया जाएगा।
देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार करने के लिए सरकार की ओर से विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में निक्षय दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एके मिश्रा का कहना है कि टीबी मरीजों की शीघ्र पहचान, गुणवत्तापूर्ण इलाज और योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए निक्षय दिवस मनाया जाएगा। 15 तारीख को अवकाश की हालत में अगले कार्य दिवस पर मनाया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश की मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय की ओर से कार्यक्रम के सम्बंध में पत्र जारी किया गया है। नोटिफिकेशन का ज़िले का 6100 लक्ष्य के सापेक्ष 5620 का नोटिफिकेशन किया जा चुका है।
आशा गृह भ्रमण कर देंगी जानकारी-
निक्षय दिवस से पहले आशा कार्यकर्ता गृह भ्रमण कर निक्षय दिवस व टीबी के बारे में  समुदाय को जागरूक करेंगी। स्वास्थ्य इकाइयों पर जागरूकता सम्बन्धी फिल्म भी प्रसारित की जाएगी। आशा संभावित टीबी मरीजों की सूची तैयार कर उन्हें हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तक लाने की जिम्मेदारी निभाएंगी। सीएचओ मरीजों की टीबी की प्रारम्भिक जांच, एचआईवी, डायबिटीज और अन्य उपलब्ध जांच करेंगी। बलगम का नमूना लेकर नजदीकी जांच केंद्र पर भेजा जाएगा।
10 प्रतिशत का नमूना लेना होगा अनिवार्य
 निक्षय दिवस पर ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या के सापेक्ष 10 प्रतिशत मरीजों की जांच के लिए बलगम का नमूना अनिवार्य रूप से लिया जाएगा। सीएचओ और आशा द्वारा निक्षय दिवस पर मिलने वाली सुविधाओं का प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा । सीएचओ टीबी मरीजों के परिवार के अन्य सदस्यों की टीबी स्क्रीनिंग सुनिश्चित करेंगे। आशा कार्यकर्ता निक्षय दिवस पर टीबी मरीजों के बैंक खाते का विवरण आशा संगिनी को मुहैया कराएंगी और आशा संगिनी  सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर (एसटीएस) को निक्षय पोर्टल पर दर्ज कराने को इसे देंगी।
क्षय रोगियों के प्रमुख लक्षण-   
– दो सप्ताह या अधिक समय से खांसी होना
– दो सप्ताह या अधिक समय से बुखार आना
– वजन में कमी आना/ भूख न लगना
– बलगम के साथा खून आना