Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

जनपद में खाद बीज की किल्लत से परेशान हैं किसान: प्रेमशंकर द्विवेदी

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती। जनपद में खाद बीज की किल्लत से किसान परेशान हैं। समितियों पर लम्बी लाइनें लग रही हैं। प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर कांग्रेसजनों ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजकर समस्या के तत्काल समाधान की मांग किया है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बड़बोलेपन की इन्तेहां हो गई है। मंच पर बड़ी बड़ी बातें करने वाले सत्ताधारी नेताओं को किसानों की फिक्र नही है।
जनपद में खाद बीज की भारी किल्लत से फसल चौपट हो रही है। पूरे दिन लाइन में खड़े रहने के बावजूद किसानों को खाद बीज नही मिल रहा है। स्थानीय प्रशासन समस्या को लेकर बिलकुल ही गंभीर नही है। शीघ्र ही किसानों की बुनियादी जरूरतें पूरी नही हुईं तो कांग्रेस व्यापक स्तर पर संघर्ष छेंड़ेगी। पूर्व विधायक अंबिका सिंह ने कहा कई मोर्चों पर भाजपा किसान विरोधी साबित हो चुकी है। पीसीसी सदस्य प्रेमशंकर द्विवेदी ने कहा अहंकार में डूबी भाजपा सरकार को जनहित की चिंता नही है।
संविधान की ऐसी तैसी कर, स्वायत्त संस्थाओं को गुलाम बनाकर येन केन प्रकोरण सत्ता हासिल करना चाहती है, लेकिन ये खेल अब समाप्त होने वाला है, इसकी शुरूआत गुजरात ओर हिमाचल से होने वाली है। प्रदेश सचिव देवेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा जनविरोधी सरकारों की उम्र बहुत लम्बी नही होती। जिस तरह से किसानों, नौजवानों के हितों की अनदेखी की जा रही है उससे लगता है अहंकारी सरकारें आखिरी सांसें ले रही हैं।
पीसीसी सदस्य प्रेमशंकर द्विवेदी के नेतृत्व में कांग्रेसजन शास्त्री चौक पर इकट्ठा हुये और नारेबाजी करते हुये कलेक्ट्रेट पहुंचे, यहां राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अतुल आनंद को सौंपा। ज्ञापन देते समय नर्वदेश्वर शुक्ल, गिरजेश पाल, रामभवन शुक्ल, सूर्यमणि पाण्डेय, देवानंद पाण्डेय, साधूसरन आर्य, भूमिधर गुप्ता, ज्ञानप्रकाश पाण्डेय, अतीउल्लाह सिद्धीकी, अवधेश सिंह, अरूण पाण्डेय, नोमान अहमद, अमरबहादुर सिंह, अलीम अख्तर, शौकत अली, गुड्डू सोनकर, साधूसरन पाण्डेय, शत्रुघ्न पाल, नीलम विश्वकर्मा, मंजू पाण्डेय, कंचन विश्वकर्मा, इन्द्रावती, रामबहादुर सिंह, इम्तियाज अहमद, अभिषेक सिंह सूर्यवंशी, अखिलेश मिश्रा, शुभम गौंड आदि मौजूद थे।