निकाय चुनाव के लिये ‘आप’ ने झोंकी ताकत, कार्यकर्ता सम्मेलन में बनी रणनीति
कबीर बस्ती न्यूज:
बस्ती । नगर पालिका और नगर पंचायत चुनावों में प्रभावी भूमिका के लिये आम आदमी पार्टी ने ताकत झोंक दिया है। इसी कड़ी में शनिवार को नगरपंचायत नगर बाजार का कार्यकर्ता सम्मेलन पार्टी कार्यकर्ता सोनू के आवास पर हुआ।
कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये पार्टी के जिलाध्यक्ष पतिराम आजाद ने कहा कि निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पार्टी पहले से ही इसके लिये तैयार है और नगर पालिका के साथ ही नगर पंचायतों में मजबूती से उतरेगी।
उन्होने पार्टी कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि वे जनता के बीच सम्पर्क बढाये, लोगों के समस्याओें की जानकारी लें और जरूरत पड़ने पर लोकतांत्रिक ढंग से मुद्दों को लेकर संघर्ष तेज करें। आम आदमी पार्टी निकाय चुनाव को लेकर गंभीर है। निकाय चुनाव में योग्य प्रत्याशियों को ही चुनाव मैंेदान में उतारा जायेगा। इसी क्रम में पार्टी अध्यक्ष पतिराम आजाद ने नगर पालिका चुनाव में वार्ड नं. 10 से आशिया परवीन को उम्मीदवार घोषित किया।
कार्यकर्ता सम्मेलन को कुलदीप जायसवाल, फिरदौस अहमद, एहतेशाम हुसेन, डा. रामसुभाष वर्मा, चन्द्रभान कन्नौजिया आदि ने सम्बोधित करते हुये पार्टी के लक्ष्य और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कहा कि निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी हर सीट पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी। नगर पालिका में फैले भ्रष्टाचार को समाप्त कर नगरीय व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करना पहली प्राथमिकता है। जन सहयोग से आम आदमी पार्टी इस बार जीत का रेकार्ड बनायेगी, निकाय चुनाव में जनपद के लोग बदलाव का मन बना चुके है।
कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य रूप से मो. अदीम, समीर, मो. अतीफ, रामकुमार, शकील, कल्लू, मो. शफीक, नूर अली, मो. अन्सार, अमानतुल्लाह, दीपक कुमार, सोनू पटेल, सत्य प्रकाश चौधरी, शिवनाथ चौधरी, वीरेन्द्र, पप्पू, शिव कुमार, सतीश, सुरेन्द्र, अजय के साथ सैकड़ो लोग शामिल रहे।