Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

बाल विकास मेले में बच्चों ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी और भोज्य स्टाल

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती। शुक्रवार को हरैया विकासखण्ड के संविलियन विद्यालय रेवरादास के प्रांगण में बाल विकास मेले का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी, भोज्य स्टाल, निपुण सामग्री, शिक्षण सामग्री का स्टाल स्कूल के बच्चों द्वारा लगाया गया।

बाल विकास मेले का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ इंद्रजीत प्रजापति व विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी हरैया बड़कऊ वर्मा ने किया। बीएसए ने कहा कि प्रतिभाओं को उड़ान देने में विज्ञान प्रदर्शनी व बाल विकास मेला बहुत सहायक है यह आयोजन निश्चित रूप से बच्चों के भविष्य के लिए उपयोगी है। खण्ड शिक्षा अधिकारी बड़कऊ वर्मा ने कहा कि इस तरह का आयोजन सभी विद्यालयों को करना चाहिए ताकि बच्चों की प्रतिभाए निखर सकें। बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी के अंतर्गत प्रकाश संश्लेषण, ज्वालामुखी, मानव श्वसन तंत्र, उत्सर्जन तंत्र, कूलर, पौधे के भाग, सौरमंडल, ब्लड ग्रुप तथा भोज्य स्टाल के अंतर्गत गुलाब जामुन, चाऊमीन, सैंडविच, माइक्रोनी, भेलपुरी, ब्रेड पकोड़ा, समोसा आदि की प्रदर्शनी लगाई। भोज्य स्टाल पर जाकर  बीएसए व खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित सभी लोगों ने भोज्य पदार्थों को चखा और उसकी सराहना किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव शरण ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।
इस दौरान एआरपी गिरिजेश बहादुर सिंह, उदय प्रताप सिंह, सन्दीप सिंह, उमेश सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ हर्रैया के अध्यक्ष राम सागर वर्मा, विवेक कान्त पाण्डेय, रवीश कुमार मिश्र, संजय कुमार, वंदना सिंह, भागीरथी यादव, अनंतराम गौतम, अनिलधर दूबे,  सीता कुमारी, अनिता वर्मा, नेवाल्ती देवी, विजय मिश्र, पवन मिश्र, राममूर्ति गुप्ता, कपिलदेव वर्मा, अरुण साहू आदि उपस्थित रहे।