Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर डीएम ने दिए निर्देश

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती : गणतंत्र दिवस की तैयारी बैठक जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुआ। उन्होने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 23 जनवरी को सभी कार्यालयों में स्वच्छता अभियान संचालित किया जायेंगा। 24, 25 एवं 26 जनवरी को उ0प्र0 दिवस का आयोजन किया जायेंगा। 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन होंगा।   उन्होने रेलवे एवं बस स्टेशन पर भी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है।
उन्होने कहा कि सभी कार्यक्रमांे के दौरान कोरोना से सुरक्षा के प्रोटोकाल का पालन किया जाय। ठंड को देखते हुए उन्होने कहा कि प्रभात फेरी में सभी सरकारी एंव गैर सरकारी विद्यालयों के कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राए भाग लेंगे। मुख्य कार्यक्रम 9.30 बजे से पुलिस लाईन में आयोजित होंगा। प्रातः 08.30 बजे सभी सरकारी कार्यालयों में झण्डा रोहण किया जायेंगा। ग्राम पैडा, नगर बाजार तथा अमोढा में कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। जेल, जिला चिकित्सालय, कुष्ठ आश्रम तथा वृद्धाआश्रम मंे फल एंव मिष्ठान वितरण किया जायेंगा। विस्तृत कार्यक्रम निर्धारित कर अलग से जारी किए जायेंगे।
बैठक का संचालन करते हुए एडीएम कमलेश चन्द्र ने कहा कि गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में सभी उत्साहपूर्वक भाग लें। उन्होेने कहा कि नगर के सभी 15 महापुरूषों की मूर्तियों की साफ-सफाई एंव माल्यार्पण गणमान्य नागरिको एवं अधिकारियों द्वारा 09.00 बजे से किया जायेंगा। बैठक में सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी गुलाब चन्द, बीएसए डा. इन्द्रजीत प्रजापति, सत्येन्द्रनाथ मतवाला, स्कन्द शुक्ला, पुनीत दत्त ओझा, रामकृष्ण लाल जगमग, प्रधानाचार्या मुश्लिमा खातून, अनुराग श्रीवास्तव तथा विभागीय अधिकारीगण एंव गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।