कबड्डी में रामनगर ने बनकटी को 42 – 34 के अंतर से किया परास्त
कबीर बस्ती न्यूज:
बस्ती। रविवार को सांसद खेल महाकुंभ के पाचवंे दिन रामनगर ब्लॉक के प्रभारी अभिनव उपाध्याय ने कबड्डी के खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया और टॉस करवाकर मैच प्रारम्भ कराया।
अभिनव उपाध्याय ने बताया कि रामनगर सीनियर कब्बडी टीम नें अपने लीग मैच में अपनी प्रतिद्वंदी टीम बनकटी को 42 – 34 के अंतर से हराया। कहा कि बस्ती के खिलाडियों के लिए एक अनूठा अनुभव है इससे अपने कौशल को दिखाने का सुनहरा अवसर है। इससे ग्रामीण अंचलो की खेल प्रतिभा अवश्य निखरेगी।