जब तक बहने विज्ञान के क्षेत्र में आगे नहीं आएगी तब तक लैगिंक असमानता बना रहेगा: हरिओम
कबीर बस्ती न्यूजः
बस्ती: जब तक बहने विज्ञान के क्षेत्र में आगे नहीं आएगी तब तक लैगिंक असमानता बना रहेगा उक्त बातें दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सिविल लाइंस कैंप कार्यालय पर आयोजित विज्ञान में महिलाओं और लड़कियों के अंतरराष्ट्रीय दिवस पर आयोजित एक सम्मान समारोह एवं गोष्टी मे युवा समाजसेवी हरिओम चौधरी ने व्यक्त किया उन्होंने कहा कि इस दिन को मनाने का उद्देश्य विज्ञान में महिलाओं और लड़कियों को बढ़ावा देना और विज्ञान में भागीदारी के लिए पूर्ण और सामान पहुंच को बढ़ावा देना है उन्होंने इसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विज्ञान में महिलाओं और लड़कियों का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाने का उद्देश्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में लैंगिक समानता को बढ़ावा देना है।
दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ मनोज सिंह ने कहा कि आधा आबादी को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना करने के लिए विज्ञान में महिलाओं और लड़कियों का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है यूनेस्को की वैश्विक प्राथमिकता लैंगिक समानता है जब तक बेटियां विज्ञान के प्रति अपनी रूचि पैदा नहीं करेंगी तब तक लेगिंग असमानता बना रहेगा उन्होंने सभी बेटियों महिलाओं को विज्ञान के प्रति आकर्षण पैदा करने की अपील करते हुए कहा कि यही एक क्षेत्र है जहां पर आप की संख्या कम है इस अंतर को पाटने के लिए शुरू से ही विज्ञान के प्रति आकर्षण पैदा करना होगा कार्यक्रम में कक्षा 9 की छात्रा अदिति को अपने हमउम्र को विज्ञान के प्रति प्रचार प्रसार करने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंजू लता, रमेश सिंह ,अंकुश गुप्ता ,सुरेंद्र कुमार ,राम यज्ञ ,राहुल चौधरी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे ।